News Room Post

फिल्म अभिनेता जावेद जाफरी ने पाक की वेबसाइट के सहारे फैलाया देश को लेकर झूठ, बाद में मांगी माफी

नई दिल्ली। गुरुवार को फिल्म अभिनेता जावेद जाफरी ने पाकिस्तान की एक वेबसाइट का सहारा लेकर देश को बदनाम करने की कोशिश की, लेकिन जब सच सामने आया तो उन्हें अपना ट्वीट डिलीट करना पड़ा। इसके साथ ही उन्होंने अपने उस ट्वीट पर माफी भी मांगी। आपको बता दें कि जाफरी ने पाकिस्तान की एक वेबसाइट News Box की खबर को शेयर किया था, जिसमें रहने के मामले में भारत को सबसे खतरनाक देश बताया था।

गौरतलब है कि जिस वेबसाइट ने इस खबर को कवर किया था उसने अलग-अलग तरह के आंकड़ें शेयर करने वाले The Spectator Index के ट्विटर हैंडल का सहारा लिया था। The Spectator Index के ट्वीट को आधार बनाकर पाकिस्तानी वेबसाइट ने भारत को रहने के लिए सबसे खतरनाक जगह बताया था।

आपको बता दें कि The Spectator Index ने अपने ट्वीट में भारत को 5वें स्थान पर रखा है लेकिन पाकिस्तानी वेबसाइट ने भारत को सबसे अधिक खतरनाक बताने का टाइटल दिया था। इसी वेबसाइट की खबर को जावेद जाफरी ने अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर किया था। बाद में जब सच पता चला तो उनका मजाक बनाया जाने लगा और लोग अपना गुस्सा जाहिर करने लगे। दरअसल The Spectator Index के ट्वीट में ब्राजील को पहले, दक्षिण अफ्रीका को दूसरे, नाइजीरिया को तीसरे, अर्जेटीना को चौथे और भारत को पांचवें नंबर पर जगह दी गई है।

सच सामने आने के बाद जावेद जाफरी ने अपना ट्वीट डिलीट कर दिया, और एक दूसरे ट्वीट के जरिए उन्होंने माफी भी मांगी। माफी वाले ट्वीट पर भी लोगों ने उनके मजे लिए।

लोगों ने किए कुछ इस तरह के ट्वीट

Exit mobile version