News Room Post

Badaun Incident : बदायूं हत्याकांड के दूसरे आरोपी जावेद ने नाटकीय घटनाक्रम के तहत किया सरेंडर, खुद को बताया बेकसूर

नई दिल्ली। बदायूं में दो मासूम बच्चों के जघन्य हत्याकांड के दूसरे आरोपी जावेद ने आज नाटकीय घटनाक्रम के तहत बरेली में सरेंडर कर दिया। घटनाक्रम के बाद से ही जावेद फरार चल रहा था। पुलिस ने जावेद के ऊपर 25 हजार रुपए का इनाम भी रखा था। सोशल मीडिया पर जावेद का एक वीडियो वायरल हो रहा है। यह वीडियो बरेली बस स्टैंड का बताया जा रहा है। वीडियो में भीड़ जावेद को घेरे खड़ी है। जावेद खुद को बेकसूर बताते हुए पुलिस के सामने सरेंडर की बात कर रहा है। जावेद का कहना है कि मुझे फोन से पता चला कि मेरे भाई ने दो बच्चों की हत्या कर दी है। जिसके बाद मैं मोबाइल बंद करके बदायूं से दिल्ली भाग गया था। जावेद ने इस पूरे हत्याकांड में खुद की संलिप्तता से इनकार किया है। आपको बता दें कि हत्याकांड के मुख्य आरोपी साजिद को पुलिस मुठभेड़ में ढेर कर चुकी है।

वहीं मृतक बच्चों की मां का कहना है कि ‘साजिद मेरे घर आया और मुझसे 5000 रुपये मांगे, जब मैंने उसे पैसे दे दिए, तो वह ऊपर चला गया जहां मेरे बेटे खेल रहे थे। फिर, उसने मेरे दो बेटों को बेरहमी से मार डाला। उन्होंने कहा कि जावेद को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ हमारे सामने होनी चाहिए। इससे पहले कल यानि बुधवार को बच्चों के पिता ने आरोपियों की अपने परिवार से किसी भी तरह की दुश्मनी से इनकार किया था। उन्होंने कहा था कि मुझे समझ नहीं आ रहा कि साजिद ने मेरे बच्चों की हत्या क्यों की। साथ ही उन्होंने यह भी कहा था कि पुलिस को फरार आरोपी जावेद का एनकाउंटर न करते हुए जिंदा गिरफ्तार करना चाहिए जिससे पूछताछ के बाद ये खुलासा हो सके कि आखिर साजिद ने मेरे बच्चों की हत्या क्यों की। वहीं हत्यारोपियों की मां ने भी पीड़ित परिवार के साथ किसी भी तरह की दुश्मीन से इनकार किया था। अब जावेद से पूछताछ के बाद ही कुछ वजह सामने आएगी।

Exit mobile version