News Room Post

Jharkhand: झारखंड में सियासी घमासान के बीच बड़ी खबर, बैग लेकर CM आवास पहुंचे विधायक

Jharkhand: बता दें कि झारखंड में सियासत और गर्म होते दिखाई दे रही रहा है। झारखंड राज्यपाल रमेश बैस को हेमंत सोरेन की सदस्यता को लेकर भी फैसला लेना है। हालांकि चुनाव आयोग ने उन्हें आयोग्य करार दिया है यानि उनकी सदस्यता जा सकती है। लेकिन सोरेन के चुनाव लड़ने पर रोक लगेगी या नहीं। इस पर अपना अंतिम फैसला राज्यपाल लेंगे।

Hemant Soren

नई दिल्ली। झारखंड की सियासत से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। शनिवार को सुबह करीब 11 बजे सीएम आवास पर महागठबंधन के विधायकों की बैठक बुलाई गई थी। जिसमें विधायकों का पहुंचना शुरु हो चुका है। इसी बीच राजधानी रांची से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। सूत्रों के मुताबिक, झारखंड मुक्ति मोर्चा यानि JMM के विधायक छत्तीसगढ़ जा सकते है। बताया जा रहा है कि विधायक सीएम हेमंत सोरेन के घर बैग लेकर पहुंचे है। इन बैग में उनके कपड़े और जरूरी सामान होने की बात कही जा रही है। जहां से उन्हें बस से ले जाकर दूसरी जगह शिफ्ट किया जा सकता है। सीएम सोरेन के घर के बाहर बस पहुंच गई है। ऐसी खबर है कि इन सभी विधायकों को छत्तीसगढ़ में शिफ्ट किया जा सकता है। चूंकि छत्तीसगढ़ में यूपीए की सरकार है। इसी को ध्यान में रखते हुए सीएम सोरेन विधायकों को छत्तीसगढ़ में शिफ्ट कर सकते है।

बता दें कि झारखंड में सियासत और गर्म होते दिखाई दे रही रहा है। झारखंड राज्यपाल रमेश बैस को हेमंत सोरेन की सदस्यता को लेकर भी फैसला लेना है। हालांकि चुनाव आयोग ने उन्हें आयोग्य करार दिया है यानि उनकी सदस्यता जा सकती है। लेकिन सोरेन के चुनाव लड़ने पर रोक लगेगी या नहीं। इस पर अपना अंतिम फैसला राज्यपाल लेंगे।

बता दें कि इस वक्त सबका ध्यान राजभवन की ओर है क्योंंकि गेंद राज्यपाल के पाले में  है। किसी भी वक्त वो बड़ा फैसला ले सकते है। सीएम हेमंत सोरेन की कुर्सी खतरे में है कभी भी उनकी सदस्यता रद्द हो सकती है। ऐसे सवाल ये भी उठ रहा है कि क्या झारखंड में राष्ट्रपति शासन लग सकता है?

Exit mobile version