News Room Post

Corona Vaccine: जॉनसन एंड जॉनसन भी लाएगी बच्चों के लिए कोरोना वैक्सीन, सरकार से मांगी ये मंजूरी

Johnson and Johnson Vaccine

नई दिल्ली। अमेरिकी दवा बनाने वाली कंपनी जॉनसन एंड जॉनसन (Johnson & Johnson) ने भारत में अपनी कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) का बच्चों पर ट्रायल करने की मंजूरी मांगी है। कंपनी के मुताबिक वह 12 से 17 साल के बच्चों पर वैक्सीन का ट्रायल करना चाहती है। एक बयान में उसने बताया कि मंजूरी के लिए सरकार के पास बीते मंगलवार को आवेदन किया गया है। जॉनसन एंड जॉनसन का कहना है कि कोरोना को हर हाल में रोकने और सभी को वैक्सीन का लाभ देने के लिए उसने ट्रायल की मंजूरी मांगी है।

कंपनी ने बयान में कहा है कि भारत की आबादी में हर्ड इम्युनिटी तैयार करने के लिए कोरोना वैक्सीन लगाना जरूरी है और इसके लिए क्लीनिकल ट्रायल भी करने होंगे। हम चाहते हैं कि कंपनी की बनाई वैक्सीन हर उम्र के लोगों तक आसानी से पहुंचे। बता दें कि जॉनसन एंड जॉनसन की वैक्सीन सिंगल डोज है और भारत में इसे बच्चों को छोड़कर बाकी को लगाने की मंजूरी पहले ही मिल चुकी है।

भारत में हैदराबाद की बायोलॉजिकल ई.लिमिटेड इस वैक्सीन को बनाएगी। क्लीनिकल ट्रायल से पता चला था कि ये वैक्सीन 66 फीसदी कारगर है और 85 फीसदी तक मरीज को गंभीर बीमारी से बचाती है।

गुरुवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने कहा था कि बच्चों के लिए कोरोना वैक्सीन जल्द ही मिल जाएगी। उन्होंने बताया था कि बच्चों की वैक्सीन का ट्रायल भारत बायोटेक और जायडस कैडिला कर रही हैं और सितंबर तक इन ट्रायल के नतीजे आ जाएंगे। एम्स दिल्ली के निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया ने भी कहा था कि सितंबर तक बच्चों के लिए कोरोना की वैक्सीन आ जाएगी।

Exit mobile version