News Room Post

पीएम-केयर्स मामले में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने राहुल पर साधा निशाना

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) द्वारा यह कहने के बाद कि पीएम-केयर्स फंड (PM Cares Fund) से मिलने वाले पैसे को राष्ट्रीय आपदा राहत कोष में ट्रांसफर करने की जरूरत नहीं है, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा (BJP President JP Nadda) ने कांग्रेस (Congress) के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के ‘कुटिल मंसूबों’ पर निशाना साधा है। राहुल ने पीएम-केयर्स फंड पर सवाल उठाए थे।

जेपी नड्डा ने ट्वीट किया, “पीएम-केयर्स पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिए गए फैसले ने राहुल गांधी और उनके भाड़े के आदमियों (रेंट-ए-कॉज बैंड) के कुटिल मंसूबों पर पानी फेर दिया है। यह दर्शाता है कि कांग्रेस पार्टी और उसके सहयोगियों के गलत इरादे और दुर्भावनापूर्ण प्रयासों के बावजूद सच्चाई सामने आती है।”

नड्डा दावा करते रहे हैं कि कि फंड के लिए व्यापक जनसमर्थन मिला है। उन्होंने आरोप लगाया, “राहुल गांधी के इस बारे में हल्ला मचाने को आम आदमी ने बार-बार खारिज किया है, जिन्होंने पीएम-केयर्स में भारी योगदान दिया है। शीर्ष कोर्ट ने भी अपना फैसला सुना दिया है, क्या राहुल और उनके रेंट-ए-कॉज कार्यकर्ता खुद में सुधार लाएंगे या आगे भी शर्मिदा होते रहेंगे।”

नड्डा ने गांधी परिवार पर दशकों तक प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (पीएमएनआरएफ) को अपनी ‘व्यक्तिगत जागीर’ की तरह मानने का आरोप लगाया। कोविड-19 से निपटने के मकसद से फंड जुटाने के लिए इस वर्ष मार्च में इस कोष की स्थापना की गई थी।

Exit mobile version