News Room Post

किसानों के मसले पर राहुल गांधी का एक पुराना वीडियो ट्वीट कर जेपी नड्डा नेे पूछा- आखिर ये क्या जादू है राहुल जी?

Rahul Gandhi JP Nadda

नई दिल्ली। कृषि कानूनों को लेकर किसानों को प्रदर्शन को तमाम विरोधी दल मोदी सरकार पर हमलावर हैं। कांग्रेस भी इसमें सबसे आगे हैं। बता दें केंद्र सरकार पर किसान विरोधी होने का आरोप लगाते हुए कांग्रेसी नेताओं के बयान अक्सर सामने आ रहे हैं। इसी बीच भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने रविवार को एक वीडियो ट्वीट कर राहुल गांधी से सवाल पूछा है कि आखिर ये क्या जादू है राहुल जी? बता दें कि यह वीडियो लोकसभा में चर्चा के दौरान का है। और इसमें राहुल गांधी किसानों की समस्याओं को सदन के सामने रख रहे हैं। बता दें कि वीडियो में राहुल गांधी कह रहे हैं कि, “कुछ साल पहले यूपी में मेरा दौरा था और एक किसान ने मुझसे सवाल पूछा। मेरा पास आया औऱ उसने पूछा- राहुल जी आप एक बात हमें समझाइए, हम आलू बेचते हैं 2 रुपये किलो, मगर जब हमारे बच्चे चिप्स खरीदते हैं तो 10 रुपये का पैकट होता है उसमें 1 आलू होता है और किसान ने मुझसे पूछा- ये बताइये ये क्या जादू हो रहा है।

राहुल गांधी ने वीडियो में आगे कहा है कि, “मैंने उन किसानों से पूछा- आपको क्या लगता है? इसका कारण क्या है। उन्होंने कहा कि राहुल जी इसका कारण ये है कि जो फैकट्रियां बनती हैं वो हमारे से दूर होती हैं। अगर हम डायरेक्टली अपना माल फैक्ट्री में बेच पाते को जो बीच में से लोग पैसा ले जाते हैं बिचौलिए… उनको फायदा नहीं होगा और पूरा पैसा हमें मिलेगा।”

इसी वीडियो को ट्वीट करते हुए जेपी नड्डा ने लिखा है कि, “ये क्या जादू हो रहा है राहुल जी? पहले आप जिस चीज़ की वकालत कर रहे थे, अब उसका ही विरोध कर रहे है। देश हित, किसान हित से आपका कुछ लेना-देना नही है।आपको सिर्फ़ राजनीति करनी है।लेकिन आपका दुर्भाग्य है कि अब आपका पाखंड नही चलेगा। देश की जनता और किसान आपका दोहरा चरित्र जान चुके है।”

Exit mobile version