News Room Post

Jumma Namaz Timing Changed In Lucknow On Holi : होली के दिन लखनऊ में बदला गया जुमे की नमाज का टाइम, जारी की गई एडवाइजरी

Jumma Namaz Timing Changed In Lucknow On Holi : इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया के चेयरमैन मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली का कहना है कि हिंदू और मुस्लिम दोनों में किसी तरह का कोई टकराव ना हो और दोनों समुदाय के लोग अपने-अपने धर्म के अनुसार त्योहार मना सकें इसी के मद्देनजर यह फैसला लिया गया है।

नई दिल्ली। यूपी की राजधानी लखनऊ में 14 मार्च के दिन पड़ने वाली जुमे की नमाज के समय में बदलाव किया गया है। दरसअल इस साल होली शुक्रवार 14 मार्च को पड़ रही है और इसी दिन मुसलमानों की जुमे की नमाज भी होनी है, जिसके चलते जुमे की नमाज जो दोपहर 12.30 बजे होती है उसका टाइम आगे बढ़ाकर 2 बजे का कर दिया गया है। फिलहाल लखनऊ ईदगाह स्थित जामा मस्जिद की ओर से जुमे की नमाज का टाइम बदला गया है। इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया के चेयरमैन मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली की ओर से अन्य मस्जिदों से भी ऐसा करने की एडवाइजरी जारी की गई है। हिंदू और मुस्लिम दोनों में किसी तरह का कोई टकराव ना हो और दोनों समुदाय के लोग अपने-अपने धर्म के अनुसार त्योहार मना सकें इसी के मद्देनजर यह फैसला लिया गया है।

<blockquote class=”twitter-tweet”><p lang=”en” dir=”ltr”>VIDEO | Lucknow: Maulana Khalid Rasheed Farangi Mahali, Chairman, Islamic Centre of India, on advisory for Holi, says, &quot;It is the holy month of Ramzan, and every Muslim tries to spend the entire month in worship. On March 14, Holi will be celebrated by our Hindu brothers.… <a href=”https://t.co/mSzT6LlWn4″>pic.twitter.com/mSzT6LlWn4</a></p>&mdash; Press Trust of India (@PTI_News) <a href=”https://twitter.com/PTI_News/status/1897565275228397645?ref_src=twsrc%5Etfw”>March 6, 2025</a></blockquote> <script async src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” charset=”utf-8″></script>

मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने एडवाइजरी जारी करते हुए कहा कि यह रमजान का पवित्र महीना है और हर मुसलमान पूरा महीना इबादत में बिताने की कोशिश करता है। 14 मार्च को हमारे हिंदू भाई होली मनाएंगे। होली और जुमे की नमाज को देखते हुए इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया ने एडवाइजरी जारी कर सभी मस्जिद कमेटियों से अपील की है कि 14 मार्च को नमाज का समय एक घंटा बढ़ा दिया जाए, ताकि नमाजियों को कोई परेशानी न हो और हमारे हिंदू भाइयों के त्योहार में भी कोई खलल न पड़े।

उधर, जुमे और होली को देखते हुए संभल के सीओ अनुज चौधरी ने भी हिंदू और मुसलमानों से अपील की है। उन्होंने कहा है कि जिन लोगों को रंग से समस्या है वो जब तक रंग खेलने का समय हो तब तक अपने घर से बाहर ना निकलें। साथ ही उन्होंने होली खेलने वालों से अपील की है, जो रंग नहीं लगवाना चाहे उसके ऊपर रंग ना डालें।

 

Exit mobile version