News Room Post

क्या भाजपा छोड़ने वाले है सिंधिया?, ट्विटर पर हलचल तेज मगर सच्चाई आई सामने

नई दिल्ली। भाजपा नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया एक बार फिर चर्चा में है। दरअसल सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि सिंधिया ने अपने ट्विटर अकाउंट से कथित तौर पर ‘भाजपा’ हटा दिया है। इसके स्थान पर उन्होंने जनता का सेवक और क्रिकेट प्रेमी लिखा है। इसके बाद से चर्चाएं तेज हो गई हैं।

वहीं इस मामले पर ज्योतिरादित्य सिंधिया की ओर से उनके प्रतिनिधि कृष्णा राठौर ने ट्विटर पर भी स्पष्टीकरण दिया है। उन्होंने बताया है कि महाराज के ट्विटर प्रोफाइल में कोई बदलाव अभी नहीं किया गया। उन्होंने अपने प्रोफाइल में कभी भाजपा जोड़ा नहीं था, इसलिए उसे हटाने का कोई सवाल नहीं उठता।

सच्चाई ये है कि कांग्रेस छोड़ने के बाद से ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपने ट्विटर बायो में कहीं भी भाजपा शब्द का जिक्र नहीं किया था। ज्योतिरादित्य सिंधिया खुद के परिचय में जनसेवक और क्रिक्रेट प्रेमी लिखा है। कुछ लोगों का कहना है कि सिंधिया ने अपने प्रोफाइल में भाजपा जोड़ा ही नहीं था।

ऐसा पहली बार नहीं है कि सिंधिया का Twitter प्रोफाइल चर्चा में आया हो। बताया जाता है कि सिंधिया जब कांग्रेस का साथ छोड़कर भाजपा का दामन थामने वाले थे, तब भी ऐसी की चर्चा थी कि उन्होंने अपनी प्रोफाइल से कांग्रेस शब्द हटा लिया है।

बता दें कि इससे पहले ज्योतिरादित्य सिंधिया ने 25 नवंबर 2019 को अपना परिचय बदला था। तब उन्होंने अपने ट्विटर प्रोफाइल पर अपना पद- कांग्रेस महासचिव, गुना लोकसभा सीट से सांसद (2002-2019 तक) और पूर्व केन्द्रीय मंत्री की जगह समाज सेवक और क्रिक्रेट प्रेमी लिखा लिया था। जिसके कुछ ही महीनों बाद सिंधिया ने कांग्रेस को अलविदा भी कह दिया।

Exit mobile version