News Room Post

Kangana Ranaut: ‘हिमाचली केजरीवाल के झांसे में नहीं आने वाले’, कंगना का AAP पर तंज, सियासी पारी पर कही ये बात

नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत अक्सर अपनी बेबाकी राय के लिए जानी जाती है। इसी बीच कंगना ने राजनीति में आने के संकेत दिए है। दरअसल न्यूज चैनल आजतक के स्पेशल कार्यक्रम पंचायत में अभिनेत्री रनौत ने सियासी पारी खेलने की बात कही है। एंकर के सवाल पूछे जाने पर कि क्या वो हिमाचल प्रदेश की जनता की सेवा करने के लिए राजनीति में एंट्री करेगी? जिसपर कंगना ने जवाब देते हुए कहा है कि मेरा सौभाग्य होगा कि हिमाचल के लोग सेवा करने का मौका देंगे। तो ये सौभाग्य की बात मानी जाएगी। आगे कंगना ने कहा कि मेरी ऐसी कोई मंशा नहीं है। लेकिन अगर हिमाचल के लोग चाहेंगे कि मैं मंडी से खड़ी हूं तो मुझे इसमें कोई दिक्कत नहीं है। पार्टी चाहेगी तो भी मुझे कोई आपत्ति नहीं है। मगर मैं चाहूंगी और लोग भी आगे आए। जो बहुत सारे लोग राजनीति में संघर्ष कर रहे है।

कार्यक्रम के दौरान कंगना ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ भी है और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर चुटकी ली। एक्ट्रेस ने कहा कि पीएम मोदी जैसे महापुरुष लोग इतिहास में बहुत कम बार आते है। राहुल गांधी जी अपने लेवल पर हरसंभव प्रयास कर रहे है। मैं हमेशा सोचती हूं कि ये मोदी जी के लिए भी दुख की बात है कि उनका कॉम्पीटीशन राहुल गांधी है और राहुल गांधी जी के लिए दुख की बात है कि उनका कॉम्पीटीशन मोदी जी से है।

इस दौरान कंगना रनौत ने दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) पर भी तंज कसा। उन्होंने कहा कि हिमाचली तो उनके झांसे में नहीं आने वाले है क्योंकि हिमाचल के लोग खुद अपनी बिजली बनाते है। सबके सोलर प्लांट है वो बिजली चोर बिलकुल नहीं है। उनको बिजली मुफ्त की नहीं चाहिए। आगे कंगना ने कहा कि, हिमाचल की औरतें सब्जियां खुद उगाती है उनको मुफ्त का कुछ भी नहीं चाहिए। हिमाचल में केजरीवाल की एक भी नहीं चलने वाली है।

Exit mobile version