News Room Post

Agneepath Scheme: कन्हैया कुमार ने अग्निपथ योजना को लेकर कहा चार साल में रिटायर होने के बाद शादी कौन करेगा? लोगों ने लिए जमकर मजे

नई दिल्ली। अग्निपथ योजना के खिलाफ शुरू हुआ विरोध प्रदर्शन का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। देश के कई राज्य हिंसा की आग में झुलस रहे हैं। लेकिन, अब हिंसाग्रस्त राज्यों की पुलिस विरोध प्रदर्शन में शामिल असामाजिक तत्वों के खिलाफ एक्शन मोड में आ चुकी है। विभिन्न राज्यों से ऐसे सभी असामाजिक तत्वों की गिरफ्तारी का सिलसिला शुरू हो चुका है। इकलौते उत्तर प्रदेश में 250 से भी ज्यादा दंगाइयों को गिरफ्तार किया जा चुका है। उधर, हिंसा से सबसे ज्यादा अगर कोई राज्य प्रभावित है, तो वो बिहार है। आज इस कड़ी में राजद ने बिहार बंद का भी आह्वान किया था। उधर, इस पूरे मसले को लेकर जमकर राजनीति भी देखने को मिल रही है। जहां केंद्र सरकार इस योजना को युवाओं के लिए रोजगार का अवसर बता रही है, तो विपक्षी दल इसे युवाओं के साथ धोखा बता रहे हैं। विपक्षी दलों का कहना है कि चार साल सेना में काम करने के बाद युवाओं के पास रोजगार के रूप में क्या साधन रहेंगे। इस पर केंद्र सरकार का कहना है कि सेना में चार साल काम करने के उपरांत उनके पास रोजगार के लिए व्यापक अवसर उपलब्ध रहेंगे। उन्हें अर्धसैनिक बलों समेत अन्य निजी संस्थानों में नौकरी देते समय प्राथमिकता दी जाएगी। बहरहाल, इन तमाम स्थितियों के बीच राजनीतिक हलको से भी इस पूरे मसले पर बयानों का सिलसिला जारी है। अब इसी बीच कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार का अग्निपथ योजना को लेकर बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने क्या कुछ कहा है। आइए, आपको बताते हैं।

कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार ने कहा कि यह विचित्र स्थिति है कि चार साल काम करने के बाद युवा सेना से रिटायर हो जाएगा, तो फिर उससे शादी कौन करेगा। बता दें कि उक्त बयान दिल्ली स्थित कांग्रेस मुख्यालय में दिया है, जहां उन्होंने मुख्तलिफ मसलों पर अपनी राय जाहिर कर बीजेपी को निशाने पर लेने का काम किया है। उन्होंने कहा कि हालिया राजनीतिक परिदृश्य से यह साफ हो चुका है कि वर्तमान में 47 साल से भी ज्यादा बेरोजगारी देश में देखने को मिली है। इस दौरान कन्हैया के साथ अन्य कांग्रेसी नेताओं की मौजूदगी थी। उन्होंने अग्निपथ योजना को लेकर अपनी राय जाहिर कर केंद्र की मोदी सरकार को निशाने पर लिया है।

वहीं, आज अग्निपथ योजना को लेकर हो रहे विरोध प्रदर्शन के बीच दिल्ली के वकील विशाल तिवारी ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की है, जिसमें उन्होंने मांग की है कि अग्निपथ के विरोध प्रदर्शन के नाम पर हो रही हिंसा की जांच के लिए एसआईटी गठित की जाए। बहरहाल, अब इस पूरे मसले को लेकर कोर्ट की क्या कुछ प्रतिक्रिया सामने आती है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी। तब तक के लिए आप देश दुनिया की तमाम बड़ी खबरों से रूबरू होने के लिए आप पढ़ते रहिए। न्यूज रूम पोस्ट.कॉम

Exit mobile version