नई दिल्ली। कुछ दिनों पहले दिल्ली के कंझावला इलाके में लड़की के साथ हुई घटना के मालमे में पोस्टमार्टम की प्रारंभिक रिपोर्ट सामने आ चुकी है। पीएम की प्रारंभिक रिपोर्ट में युवती के साथ दुष्कर्म की पुष्टि नहीं हुई है। इस बीच दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा से भी एक ऐसे ही खबर सामने आ रही है। जहां कार सवार युवकों ने तीन छात्राओं को अपनी गाड़ी से टक्कर मार दी है। हादसा 31 दिसंबर की बताई जा रही है. इस हादसे में बी-टेक फाइनल ईयर की एक छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई है। बी-टेक की छात्रा हादसे के बाद कोमा में चली गई है छात्रा के सिर और पैरों में गंभीर चोट आए हैं जिसके बाद उसे आईसीयू में एडमिट कराया गया है।
Greater Noida : ग्रेटर नोएडा में भी हुई कंझावला जैसी वारदात, कार सवार युवकों ने तीन छात्राओं को मारी टक्कर
Greater Noida : ग्रेटर नोएडा में घटना का शिकार हुई घायल हुई छात्रा का नाम स्वाति कुमारी है जो कि फिलहाल वेंटीलेटर पर मौत से जंग लड़ रही है। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी युवक कार लेकर फरार हो गए।
