News Room Post

अर्नब के समर्थन में प्रदर्शन करने आए तेजिंदर बग्गा और कपिल मिश्रा गिरफ्तार, रिहा होते ही ट्वीट में कही ये बात

Bagga kapil Mishra

नई दिल्ली। 53 साल के इंटीरियर डिजाइनर अन्वय नाइक((Interior Designer Anvay Naik) कथित रूप से आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में बुधवार को रिपब्लिक टीवी के प्रमुख अर्नब गोस्वामी (Arnab Goswami) को गिरफ्तार किया गया था। अर्नब के समर्थन में भारतीय जनता पार्टी के कुछ नेताओं और कार्यकर्ताओं ने रविवार को राजघाट के पास जाकर प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने प्रदर्शन में शामिल भाजपा (BJP) नेता तेजिंदर बग्गा और कपिल मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया। हालांकि इन लोगों को थोड़ी देर बाद छोड़ दिया गया। बता दें कि अपनी गिरफ्तारी और छोड़े जाने को लेकर भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने ट्विटर के जरिए जानकारी दी कि, “अर्णब गोस्वामी के साथ हो रहे अत्याचार के खिलाफ आज हम राजघाट गए सभी साथियों को पुलिस ने राजघाट आने नहीं दिया , चारो तरफ बेरिकेड किया हम तीन चार लोग राजघाट गए, हमें अरेस्ट कर लिया गया अभी अभी हमें छोड़ा गया है।”

एक दूसरे ट्वीट में कपिल मिश्रा ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि, “आज अर्णब की सुपारी कल हममें से किसी की बारी अर्णब को बेल नहीं समीत जेल में अजीत भारती का एकाउंट बंद एक ही समाधान- असली इको सिस्टम आओ बनाएं एक ऐसी टीम जमीन पर, सोशल मीडिया में और कोर्ट में जो हमेशा साथ दें…एक दूसरे का एक होना ही होगा।”

दरअसल अर्नब गोस्वामी (Arnab Goswami) को रविवार अलीबाग से तलोजा जेल ले  जाया गया। पुलिस की जिस वैन में उन्हें बैठाकर ले जाया जा रहा है। उस वैन की खिड़कियों पर काले कपड़े के पर्दे लगे हैं। वैन के अंदर से अर्णब ने कहा कि मेरी जान को खतरा है। मुझे मेरे वकीलों से मिलने नही दिया जा रहा है। अर्नब ने आरोप लगाया कि उन्हें मारा-पीटा गया है।

 

बता दें कि गोस्वामी को 53 साल के इंटीरियर डिजाइनर अन्वय नाइक((Interior Designer Anvay Naik) कथित रूप से आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में बुधवार को गिरफ्तार किया गया था। फिलहाल वह न्यायिक हिरासत में हैं और जमानत के लिए हाईकोर्ट में सुनवाई होनी है।

Exit mobile version