News Room Post

Rahul ने बताया साउथ-नार्थ की राजनीति में फर्क, उनकी ही पार्टी के कपिल सिब्बल ने दे दी ये ‘सीख’

Rahul gandhi statement : केंद्रीय मंत्री और अमेठी(Amethi) से सांसद स्‍मृति ईरानी(Smriti Irani) ने राहुल गांधी पर जोरदार प्रहार किया। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, एहसान फरामोश! इनके बारे में तो दुनिया कहती है - थोथा चना बाजे घना।

Kapil sibbal rahul gandhi

नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और केरल के वायनाड से सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) अपने एक नए बयान की वजह से विवादों में घिर गए है। दरअसल राहुल गांधी इस बार साउथ और नॉर्थ की राजनीति में फर्क बताने को लेकर भाजपा के निशाने पर आ गए हैं। राहुल ने मंगलवार को त्रिवेंद्रम में चुनावी जनसभा करते हुए कहा था कि, पहले 15 साल तक मैं उत्तर में एक सांसद था। मुझे एक अलग तरह की राजनीति की आदत हो गई थी। मेरे लिए केरल आना बहुत नया था, क्योंकि मुझे अचानक लगा कि यहां के लोग मुद्दों पर दिलचस्पी रखते हैं और न केवल सतही रूप से बल्कि मुद्दों को विस्तार से जानने वाले हैं। इस मामले को लेकर राहुल विपक्षी दलों के जुबानी हमले झेल रहे हैं। ऐसे में अब उनकी ही पार्टी के दिग्गज नेता कपिल सिब्बल ने भी राहुल के बयान से किनारा कर लिया है।

पूर्व केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल ने राहुल गांधी के बयान पर कहा कि, “मतदाताओं का सम्मान होना चाहिए, चाहे वो उत्तर का हो या दक्षिण का हो। मतदाताओं कहीं का भी, वो मतदाता होता है। उसे पता होता है कि किसे वोट देना है, किस उम्मीदवार को वोट देना है, किस राजनीतिक दल को वोट देना है।”

बता दें कि राहुल गांधी के इस बयान पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान समेत तमाम नेताओं ने उनको नसीहत दे डाली। शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, राहुल गांधी ने पहले उत्तर भारत को कांग्रेस मुक्त कर दिया। अब दक्षिण की तरफ चले हैं। कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक भारत एक है। ये वहीं कांग्रेस थी जिसने धर्म के नाम पर भारत, पाकिस्तान को बांटा। अब उत्तर और दक्षिण को बांटने चले हैं। जनता ऐसे प्रयासों को सफल नहीं होने देगी।

केंद्रीय मंत्री और अमेठी से सांसद स्‍मृति ईरानी ने राहुल गांधी पर जोरदार प्रहार किया। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, एहसान फरामोश! इनके बारे में तो दुनिया कहती है – थोथा चना बाजे घना।

उत्तर प्रदेश  के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी राहुल गांधी के इस बयान पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा, ‘श्रीमान राहुल जी, श्रद्धेय अटल जी ने कहा था कि ‘भारत जमीन का टुकड़ा नहीं, जीता जागता राष्ट्रपुरुष है’ कृपया आप इसे अपनी ओछी राजनीति की पूर्ति के लिए ‘क्षेत्रवाद’ की तलवार से काटने का कुत्सित प्रयास न करें। भारत एक था, एक है, एक ही रहेगा। भारत माता की जय।’

राहुल गांधी के इस बयान पर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी जमकर क्लास लगाई।

Exit mobile version