नई दिल्ली। हिंदी सिनेमा के ‘शो मैन’ कहे जाने वाले राज कपूर की 100वीं जयंती को खास बनाने के लिए उनकी फैमिली ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। इस खास मौके पर पूरी कपूर फैमिली दिल्ली पहुंची। मुलाकात के बाद करीना कपूर ने इंस्टाग्राम पर तस्वीरें साझा कीं, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। रणबीर कपूर ने पीएम मोदी से मुलाकात को लेकर कहा कि वह बेहद नर्वस थे। उन्होंने बताया कि उन्हें समझ नहीं आ रहा था कि वह पीएम से मिलकर क्या कहेंगे। इस पर पीएम मोदी ने मुस्कुराते हुए उनसे कहा, “आप जो चाहें कह सकते हैं, मैं भी आपके परिवार का हिस्सा हूं।”
#WATCH | Delhi: Ahead of the 100th birth anniversary of legendary actor-filmmaker Raj Kapoor on December 14, members of the Kapoor family yesterday extended an invitation to Prime Minister Narendra Modi.
Ranbir Kapoor, Alia Bhatt, Kareena Kapoor Khan, Saif Ali Khan, Karisma… pic.twitter.com/tdS89Ecvnm
— ANI (@ANI) December 11, 2024
इस मुलाकात के दौरान राज कपूर की बेटी रीमा कपूर ने अपने पिता की फिल्म श्री 420 का मशहूर गाना ‘प्यार हुआ, इकरार हुआ’ की एक लाइन सुनाई। उन्होंने कहा, “आज मुझे पापा की फिल्म की यह पंक्ति याद आ रही है- ‘मैं ना रहूंगी, तुम ना रहोगे, फिर भी रहेंगी निशानियां।'”
राज कपूर की फिल्मों का फेस्टिवल
रणबीर कपूर ने बताया कि शो मैन राज कपूर की 100वीं जयंती के उपलक्ष्य में एक विशेष फिल्म फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है। यह फेस्टिवल 13 से 15 दिसंबर 2024 तक चलेगा, जिसमें उनकी 10 प्रसिद्ध फिल्मों को देशभर के 40 शहरों के 135 सिनेमाघरों में दिखाया जाएगा। इस आयोजन में हिंदी सिनेमा पर उनके प्रभाव को याद किया जाएगा। इस खास मुलाकात में करीना कपूर, आलिया भट्ट, सैफ अली खान, करिश्मा कपूर और नीतू कपूर समेत कपूर परिवार के कई सदस्य शामिल थे।