नई दिल्ली। मुडा जमीन घोटाला मामले में घिरे कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया से अब पूछताछ होगी। लोकायुक्त पुलिस ने सीएम को बुधवार सुबह मैसूर लोकायुक्त कार्यालय में पूछताछ के उपस्थित होने का समन भेजा है। इस जमीन घोटाला मामले में सिद्धारमैया के साथ उनकी पत्नी और परिवार के अन्य लोग भी आरोपी हैं। आरोप है कि मैसूर शहरी विकास प्राधिकरण यानी मुडा के द्वारा सीएम सिद्धारमैया की पत्नी की जमीन का अधिग्रहण किया गया और उसके एवज में उससे कहीं ज्यादा महंगे 14 भूखंड उनको आवंटित किए गए। इससे सरकार को कई करोड़ के राजस्व का नुकसान हुआ।
<blockquote class=”twitter-tweet”><p lang=”en” dir=”ltr”>Lokayukta police have served a summons to Chief Minister Siddaramaiah to appear at the Lokayukta office in Mysuru on Wednesday morning for an inquiry related to the MUDA case <a href=”https://t.co/S7Ge5LRQjY”>pic.twitter.com/S7Ge5LRQjY</a></p>— IANS (@ians_india) <a href=”https://twitter.com/ians_india/status/1853424409781907759?ref_src=twsrc%5Etfw”>November 4, 2024</a></blockquote> <script async src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” charset=”utf-8″></script>
वहीं सीएम सिद्धारमैया का कहना है कि वह जमीन जिसका अधिग्रहण हुआ उनकी पत्नी को उनके भाई (साले) ने उपहार में दी थी। उन्होंने कहा कि इसके एवज में हमारी तरफ से उन भूखंड की मांग नहीं की गई थी बल्कि मुडा ने खुद ही वो 14 भूखंड एलाट किए। इस मामले में सीएम, उनकी पत्नी और पत्नी के भाई के खिलाफ लोकायुक्त जांच के आदेश को राज्यपाल ने मंजूरी दी थी। उसके बाद सीएम ने कर्नाटक हाईकोर्ट से इस फैसले पर रोक लगाने के लिए अपील दायर की थी मगर वहां से उनकी याचिका खारिज हो गई थी। इसके बाद सीएम के खिलाफ एफआईआर दर्ज हो गई।
इतना ही नहीं ईडी ने भी इस मामले में संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री के खिलाफ पीएमएलए के तहत मामला दर्ज किया है। उधर मामले को बढ़ता देख मुख्यमंत्री की पत्नी ने भूखंड वापसी के लिए मुडा को पत्र लिखा था जिसके बाद सीएम को सफाई देनी पड़ी थी। बीजेपी लगातार इस मामले को उठाते हुए सिद्धारमैया से इस्तीफा मांग रही है। हालांकि मुख्यमंत्री भी साफ कह चुके हैं कि वो इस्तीफा नहीं देंगे। सिद्धारमैया का कहना है कि ये सारे आरोप राजनीतिक हैं। वहीं कर्नाटक की जेडीएस पार्टी भी इस मुद्दे पर लगातार सिद्धारमैया पर हमलवार है।