News Room Post

Jammu-Kashmir: आतंकियों की कायराना हरकत का शिकार हुआ कश्मीरी पंडित, ऑफिस में घुसकर मारी गोली 

RAHUL BHATT

नई दिल्ली। वैसे तो जम्मू-कश्मीर में गैर मुस्लिमों पर हमेशा ही जानलेवा हमले हुए है। खासतौर पर कश्मीरी पंडित हमेशा से कश्मीर में धर्म के नाम पीड़ित था। कुछ समय पहले से इन हमलों में कमी देखी गई थी। लेकिन जब से विवेक अग्निहोत्री ने साल 1990 में कश्मीरी पंडितों पर हुए अत्याचार पर ‘द कश्मीर फाइल्स’ नाम की फिल्म बनाई तब से वहां के आंतकवादियों ने एक बार फिर जम्मू-कश्मीर में रह रहे कश्मीरी पंडितों को निशाना बनाना शुरू कर दिया है। जम्मू-कश्मीर के बडगाम से एक बार फिर से इसी प्रकार की घटना सामने आई है। इस बार आंतकियों ने राजस्व विभाग में कार्यरत एक अधिकारी को गोली मार दी है। राहुल भट्ट नाम के इस व्यक्ति को आंतकियों ने उसके ऑफिस में ही गोली मार दी। जिसके बाद अस्पताल में इलाज के दौरान इस व्यक्ति की मौत हो गई।

मीडिया रिपोर्ट्स के मूताबिक राहुल भट्ट कश्मीरी पंड़ित है। जो कि राजस्व विभाग में काम करते थे। आंतकियों ने जब राहुल को गोली मारी उसके तुरंत बाद वो घटनास्थल से भागने में सफल रहे। सेना द्वारा सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

कांग्रेस ने बीजेपी पर साधा निशाना 

अब कश्मीरी पंडित की मौत पर राजनीति भी शुरु हो गई है। राहुल भट्ट की मौत पर कांग्रेस ने बीजेपी पर हमला बोला है। कांग्रेस के नेता अश्वनी हांडा ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार कश्मीरी पंडितों को सुरक्षा देने में नाकाम हुई है। उनकी नजरों में कश्मीरी पर लगातार ही ऐसे हमले हो रहे हैं। ये हमला अहम हो जाता है, क्योंकि इससे पहले कई बार घाटी में अधिकारियों से लेकर सरपंच तक को आतंकियों द्वारा निशाना बनाया जा रहा है।

बता दें कि आंतकियों के हमले के लिए गुरुवार को कश्मीरी पंडितों ने सड़क पर प्रदर्शन किया। इस दौरान श्रीनगर हाइवे को रोककर न्याय की मांग के साथ नारेबाजी की गई।

Exit mobile version