News Room Post

Yasin Malik: टेरर फंडिंग मामले में कश्मीरी अलगाववादी नेता यासीन मलिक दोषी करार, 25 मई को सजा को लेकर आएगा फैसला

नई दिल्ली। कश्मीरी अलगाववादी नेता यासीन मलिक को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। टेरर फंडिंग मामले में यासीन मलिक को दोषी करार दिया गया है। हालांकि कश्मीरी अलगाववादी नेता यासीन मलिक को मामले में कितनी सजा होगी, इसपर फैसला आना अभी बाकी है। 25 मई को सजा को लेकर बहस होगी और फैसला लिया जाएगा। बता दें कि हाल ही में यासीन मलिक ने खुद इस बात का कबूलनामा किया था कि वो कश्मीर में आतंकी गतिविधियों में शामिल था। उसने कश्मीर को दहलाने के लिए कई आपराधिक साजिशों को अंजाम दिया था। एनआईए कोर्ट ने यासीन को दोषी करार दिया है।

यासीन मलिक ने कबूला था अपना जुर्म

बता दें कि यासीन मलिक ने खुद माना था कि कश्मीर के खिलाफ उसने कई आतंकवादी गतिविधियों रची थी और देशद्रोह की धारा में दर्ज केस सही थे। यासीन पर UAPA के तहत कई धाराओं में केस दर्ज किया गया थे। यासीन पर 2017 में आतंकवादी गतिविधियों में शामिल होने, टेरर फंडिंग करने और आतंकी संगठन का सदस्य होने के गंभीर आरोप लगे थे। खुद कबूलनामे में यासीन ने सभी आरोपों को कबूल कर लिया था।

Exit mobile version