नई दिल्ली। जेडीयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता पद से इस्तीफा देने के बाद केसी त्यागी ने अब इस मामले पर बयान दिया है। उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ नाराजगी की खबरों को खारिज करते हुए कहा, मैंने खुद उनसे प्रवक्ता पद से मुक्त करने को बोला था। जेडीयू नेता ने कहा कि मैं अभी भी पार्टी का हिस्सा हूं। मैंने पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता के पद से इस्तीफा दिया है, ना कि पार्टी से। मैं पार्टी का राजनीतिक सलाहकार हूं। किसी दूसरी पार्टी में शामिल होने पर त्यागी ने कहा कि इस बात का कोई सवाल ही नहीं उठता। नीतीश कुमार के प्रति मेरी कुछ राजनीतिक प्रतिबद्धताएं हैं।
JD(U) leader KC Tyagi says, “I am still with the party. I am party’s political advisor. I have political commitment to Nitish Kumar. I am neither upset, nor dejected or disappointed. I am cheerful. I have resigned from the post of the party spokesperson, not the party itself…I… pic.twitter.com/7SCqnwWDiK
— ANI (@ANI) September 1, 2024
त्यागी ने कहा, ना पार्टी से नाराज हूं और ना ही किसी से खफा हूं। मैंने कल ही नीतीश कुमार को पत्र लिखा था। उन्होंने मुझे बुलाकर पार्टी का राजनीतिक सलाहकार बने रहने की अपील की थी। मैं पार्टी का राजनीतिक सलाहकार बना रहूंगा। आपको बता दें कि केसी त्यागी ने आज सुबह अचानक ही जेडीयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता पद से इस्तीफा दे दिया। पार्टी की तरफ से इसके बाद राजीव रंजन प्रसाद को पार्टी का राष्ट्रीय प्रवक्ता बनाया गया है। तभी से यह कयास लगाए जा रहे हैं कि अब केसी त्यागी का अगला कदम क्या होगा? कहा जा रहा है कि जेडीयू अध्यक्ष और बिहार सीएम नीतीश कुमार से नाराजगी के चलते त्यागी ने इस्तीफा दिया है। मगर अब केसी त्यागी ने खुद अपने पद से इस्तीफे का कारण बताते हुए पार्टी से अलग होने की खबरों को निराधार बताया है।
जेडीयू के कद्दावर नेताओं में शामिल केसी त्यागी को नीतीश कुमार का करीबी माना जाता है। वो काफी लंबे समय से जेडीयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता पद की जिम्मेदारी संभाल रहे थे। जेडीयू पार्टी की तरफ से तमाम मुद्दों पर केसी त्यागी ही मीडिया के समक्ष राय रखते रहे हैं। हाल ही में कोलकाता घटना पर भी त्यागी ने ममता बनर्जी सरकार को घेरा था।