News Room Post

खांसी-बुखार की शिकायत के बाद केजरीवाल का आज होगा कोरोना टेस्ट

दिल्ली में कोरोना के मरीजों की बात करें तो  करीब 29 हजार मरीज अब तक राजधानी में संक्रमित हो चुके हैं, जबकि मौत का आंकड़ा आठ सौ के पार जा चुका है।

Kejriwal Corona

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने खुद को गले में दर्द और बुखार की शिकायत के बाद आइसोलेट कर लिया है। जिसके बाद आज(मंगलवार को) उनका कोरोना टेस्ट होगा। बता दें कि खांसी और बुखार कोरोना के भी लक्षण माने जाते हैं, इसको देखते हुए केजरीवाल ने अपने आप को आइसोलेट कर लिया है।

बता दें कि अरविंद केजरीवाल की तबीयत रविवार शाम से गड़बड़ है। उन्हें खांसी और बुखार की शिकायत है। अरविंद केजरीवाल की तबीयत को लेकर जैसे ही खबरें आई उसके बाद उनके स्वास्थ्य को लेकर कई नेताओं ने चिंता व्यक्त की है। दिल्ली में बीजेपी के नए अध्यक्ष आदेश गुप्ता और पुराने दोस्त कुमार विश्वास ने केजरीवाल के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है। वहीं केजरीवाल ने अपनी सारी मीटिंग कैंसिल कर दी है और खुद को आइसोलेट कर दिया है।

वहीं दिल्ली में कोरोना के मरीजों की बात करें तो  करीब 29 हजार मरीज अब तक राजधानी में संक्रमित हो चुके हैं, जबकि मौत का आंकड़ा आठ सौ के पार जा चुका है। ऐसे में दिल्ली सरकार ने दावा किया है कि अगले 15 दिनों में बेड की संख्या डबल कर दी जाएगी।

इसके अलावा दिल्ली के अस्पतालों में बाहरी लोगों का इलाज रोकने के सीएम अरविंद केजरीवाल के आदेश को एलजी अनिल बैजल ने बदल दिया है। इसके बाद राजनीति गरमा गई। सीएम केजरीवाल ने इसे दिल्ली वालों के लिए बुरी खबर बताया तो मनीष सिसोदिया ने सीधे बीजेपी के दबाव में एलजी पर फैसले लेने का आरोप लगा दिया।

Exit mobile version