News Room Post

Delhi: केजरीवाल सरकार ने की कोरोना से होने वाली मौत के आंकड़ों में गड़बड़ी?, BJP नेता ने खोली पोल, लोगों ने भी लगाई क्लास

Delhi: दरअसल 27 अप्रैल को जहां दिल्ली में कोरोना से 387 दम तोड़ने के बाद मौत का कुल आंकड़ा 15,009 हो गया था, वहीं 28 अप्रैल को 368 मौत के बाद ये आकड़ा घटकर 14,616 हो गया है। ऐसे में मौतों का आंकड़ा घटा दिया गया है। जिससे पता चलता है कि कोरोना महासंकट में भी दिल्ली सरकार सियासत करने से बाज भी नहीं आ रही है।

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोनावायरस (Coronavirus) महामारी का प्रकोप जारी है। हर दिन कोरोना के नए मामलों के साथ-साथ मौतों का भी आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 25,986 नए मामले आए हैं, जबकि 368 मरीजों ने अपनी जान गवाई है। दिल्ली में अब तक 1053701 लोग संक्रमित हुए हैं और 15,377 मरीजों की मौत हुई है। वहीं मुश्किल की इस घड़ी में दिल्ली की केजरीवाल सरकार सियासत करने से बाज नहीं आ रही है। दरअसल दिल्ली सरकार ने कोरोना से होने वाली मौत के आंकड़े गलत पेश कर दिए। बीते दिन सामने आए दिल्ली में कोरोना के आंकड़ों में गड़बड़ी देखने को मिली।

दरअसल 27 अप्रैल को जहां दिल्ली में कोरोना से 387 दम तोड़ने के बाद मौत का कुल आंकड़ा 15,009 हो गया था, वहीं 28 अप्रैल को 368 मौत के बाद ये आकड़ा घटकर 14,616 हो गया है। ऐसे में मौतों का आंकड़ा घटा दिया गया है। जिससे पता चलता है कि कोरोना महासंकट में भी दिल्ली सरकार सियासत करने से बाज भी नहीं आ रही है।

वहीं भाजपा नेता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा ने ट्वीट कर केजरीवाल सरकार की पोल खोलते हुए जमकर निशाना साधा।

लोगों ने लगाई दिल्ली सरकार की जमकर क्लास

उधर सोशल मीडिया पर भी मौत के आंकड़े में गड़बड़ी दिखने के चलते सीएम अरविंद केजरीवाल लोगों के निशाने पर आ गए।

Exit mobile version