
नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोनावायरस (Coronavirus) महामारी का प्रकोप जारी है। हर दिन कोरोना के नए मामलों के साथ-साथ मौतों का भी आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 25,986 नए मामले आए हैं, जबकि 368 मरीजों ने अपनी जान गवाई है। दिल्ली में अब तक 1053701 लोग संक्रमित हुए हैं और 15,377 मरीजों की मौत हुई है। वहीं मुश्किल की इस घड़ी में दिल्ली की केजरीवाल सरकार सियासत करने से बाज नहीं आ रही है। दरअसल दिल्ली सरकार ने कोरोना से होने वाली मौत के आंकड़े गलत पेश कर दिए। बीते दिन सामने आए दिल्ली में कोरोना के आंकड़ों में गड़बड़ी देखने को मिली।
दरअसल 27 अप्रैल को जहां दिल्ली में कोरोना से 387 दम तोड़ने के बाद मौत का कुल आंकड़ा 15,009 हो गया था, वहीं 28 अप्रैल को 368 मौत के बाद ये आकड़ा घटकर 14,616 हो गया है। ऐसे में मौतों का आंकड़ा घटा दिया गया है। जिससे पता चलता है कि कोरोना महासंकट में भी दिल्ली सरकार सियासत करने से बाज भी नहीं आ रही है।
Major discrepancies in the #COVID/health bulletin issued by the #Delhi government for today; cumulative figures of deaths, cases, recovered patients substantially reduced compared to yesterday… pic.twitter.com/MkikygCK8g
— Jatin Anand (@JatinPaul) April 28, 2021
वहीं भाजपा नेता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा ने ट्वीट कर केजरीवाल सरकार की पोल खोलते हुए जमकर निशाना साधा।
DELHI COVID DEATH SCAM BY KEJRIWAL
Yesterday the cumulative death figures stood at 15,009.
Today it has decreased according to health bulletin. Today the cumulative figure is: 14,616 pic.twitter.com/TZATbRRKd7
— Tajinder Pal Singh Bagga (@TajinderBagga) April 28, 2021
लोगों ने लगाई दिल्ली सरकार की जमकर क्लास
उधर सोशल मीडिया पर भी मौत के आंकड़े में गड़बड़ी दिखने के चलते सीएम अरविंद केजरीवाल लोगों के निशाने पर आ गए।
केजरीवाल नही फर्जीवाल
— मनीष शर्मा (Team Namo) (@kmanish_) April 28, 2021
AAP अंदर से कुछ,
और बाहर से कुछ और नज़र आते हैं,
बरखुर्दार शक्ल से तो, चोर नज़र आते हैं,
उम्र गुज़री है सारी चोरी में…
सारे सुख चैन बन्द, जुर्म की तिजौरी में..AAP का तो लगता है बस यही सपना
राम नाम जपना, पराया माल अपना..#KejriwalFailsDelhi ?— Bikash Agarwal Goyal (@Bikash_Agarwal_) April 28, 2021