News Room Post

केजरीवाल ने दी ईद-मिलाद-उन-नबी की शुभकामनाएं, जवाब मिला- “पहले देश से माफी मांगो…”

Kejriwal Topi delhi

नई दिल्ली। पैगम्बर मोहम्मद के जन्म दिवस के दिन ईद-ए-मिलाद-उन-नबी मनाया जाता है। इस मौके पर लोगों को अल्लाह के आखिरी पैगंबर की जीवनी के बारे में बताया जाता है। इस्लामी कैलेंडर के तीसरे महीने रबी अव्वुल में धूमधाम से जश्न की शुरुआत होती है। पैगंबर के जन्म दिवस पर भारत और एशिया महादेश के कई इलाकों में खास इंतजाम किया जाता है। मुसलमान जलसा-जुलूस का आयोजन करते हैं और घरों को सजाते हैं। कुरआन की तिलावत और इबादत भी की जाती है। गरीबों को दान-पुण्य भी दिए जाते हैं। इस मौके पर देश की तमाम राजनीतिक हस्तियों ने देशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं। इसी के चलते दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लोगों से शुभकामनाएं देते हुए एक ट्वीट में ईद-मिलाद-उन-नबी की बहुत-बहुत मुबारक़बाद कहा। इस ट्वीट के जवाब में केजरीवाल को खरी-खरी सुनने को मिली। एक यूजर ने केजरीवाल के इस ट्वीट पर कहा कि, शुक्रिया मौलवी साहब आपके घर में भी दीन ईमान बरसे।

आपको बता दें कि केजरीवाल ने अपने ट्वीट में लिखा कि, “आप सभी को ईद-मिलाद-उन-नबी की बहुत-बहुत मुबारक़बाद। ये ईद आपके जीवन में खुशियाँ लेकर आए और आप हमेशा स्वस्थ रहें।” केजरीवाल के इस ट्वीट में एक यूजर ने लिखा कि, “पुलवामा में हुऐ आतंकी हमले में शाहीन बाग में बिरयानी सप्लाई करने वाले कैटर्स ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है इसलिए मैं अन्ना हजारे की धोती खोल कर अपने लिए पगड़ी बनाने वाले ब्रह्मांड के मुफ्तमंत्री से आशा करता हूं कि वह भी पुलवामा हमले में दिए गए अपने बयान पर शर्मिंदगी जाहिर करें।”

वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा कि, “पैगम्बर आपको 9 बच्चे और अता फरमाये आप इस्लामिक सल्तनत के अकबर बनो।”

वहीं एक यूजर ने केजरीवाल द्वारा दिए पुलवामा पर बयान को लेकर उनसे माफी मांगने की अपील की।

 

Exit mobile version