News Room Post

Tajinder Bagga Case: ‘AAP’ में बग्गा को शामिल कराना चाहते थे केजरीवाल, पिता का बड़ा खुलासा, तेजिंदर का पहला रिएक्शन

Tajinder Bagga Arrested..

नई दिल्ली। दिल्ली भाजपा के नेता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा (Tajinder Pal Singh Bagga) को अब पंजाब पुलिस 10 मई तक गिरफ्तार नहीं कर सकती है। ये आदेश पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट ने बीती रात सुनवाई के बाद दिया है। तेजिंदर बग्गा के वकीलों ने मोहाली कोर्ट से गिरफ्तारी के मामले में जारी वारंट के खिलाफ हाईकोर्ट का रुख किया था। हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस ने इसपर तुरंत सुनवाई के आदेश दिए थे। इस आदेश के बाद मामला जस्टिस अनूप चितकारा के पास भेजा गया। चितकारा ने देर रात अपने आवास पर सुनवाई करते हुए अगली सुनवाई 10 मई तक मुल्तवी कर दी। वहीं गिरफ्तारी पर रोक लगने के बाद भाजपा नेता बग्गा की प्रतिक्रिया सामने आई है। एक तरफ जहां उन्होंने केजरीवाल सरकार को जमकर खरी खोटी सुनाई। वहीं दूसरी तरफ बग्गा के पिता प्रीतपाल सिंह बग्गा ने आम आदमी पार्टी को लेकर बड़ा खुलासा किया है।

पहले बताते है कि गिरफ्तारी पर रोक लगने पर भाजपा नेता तजिंदर पाल सिंह बग्गा ने क्या कहा। उन्होंने सीएम केजरीवाल को निशाने पर लेते हुए कहा कि, आप FIR और पुलिस का गलत इस्तेमाल कर सोचते हैं कि हमारी आवाज बंद कर देंगे और गुरु ग्रंथ साहिब जी की बेअदबी करने वालों को बचा लेंगे तो मैं आपसे कहता हूं कि ये सवाल आपसे तब तक पूछेंगे जब तक बेअदबी करने वालों को जेल नहीं पहुंचा देते।” आगे बग्गा ने अल्पसंख्यक आयोग का धन्यवाद देते हुए कहा कि, जिन्होंने मुझे पगड़ी न पहनने देने पर पंजाब सरकार को नोटिस भेजा।

उधर बग्गा के प्रीतपाल सिंह ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल उनसे डरते हैं क्योंकि वह अपने गलत कामों को उजागर कर रहे हैं। उसने तजिंदर को आप में शामिल होने के लिए मनाने की भी कोशिश की, लेकिन वह शामिल नहीं हुआ।

Exit mobile version