News Room Post

Delhi: दिल्ली अध्यादेश बना कानून, तो बदला केजरीवाल का रुख, बिना नाम लिए कांग्रेस पर साधा निशाना, दिलाई पुराने घोटालों की याद

Delhi: इसके पीछे की वजह यह है कि आगामी लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए सभी विपक्षी दल अपने पुरानी गिले-शिकवे भुलाकर एक मेज पर आने के लिए तैयार गए । बीते दिनों इसी कड़ी में राजधानी पटना में बैठक हुई थी।

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीावाल ने आज विधानसभा में केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने दिल्ली अध्यादेश सहित कई मुद्दों को लेकर केंद्र सरकार को आड़े हाथों लिया। केजरीवाल ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले के विरोध में जाकर केंद्र सरकार ने अध्यादेश लाकर दिल्ली सरकार की शक्तियों को कम करने का प्रयास किया, लेकिन इस बीच सीएम केजरीवाल ने बिना नाम लिए कांग्रेस को आड़े हाथों लिया, तो सभी के होश फाख्ता हो गए।

जी हां… आपको बता दें कि विधानसभा में केजरीवाल ने कांग्रेस को भी लपेटे में ले लिया जिसमें उन्होंने कहा कि दिल्ली पहले CNG और कॉमनवेल्थ जैसे घोटालो के लिए जानी जाती थी पर अब मुफ्त बिजली पानी अच्छे स्कूल और मोहल्ला क्लीनिक के लिए जानी जाती है। ध्यान दें, ये दोनों ही घोटाले कांग्रेस के शासनकाल में हुए थे। इस बीच जब केजरीवाल ने अपने संबोधन में इन मसलों का जिक्र करके कांग्रेस को आड़े हाथों लिया, तो सभी एक पल के लिए अवाक हो गए।

दरअसल, इसके पीछे की वजह यह है कि आगामी लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए सभी विपक्षी दल अपने पुरानी गिले-शिकवे भुलाकर एक मेज पर आने के लिए तैयार हो गए। बीते दिनों इसी कड़ी में राजधानी पटना में बैठक हुई थी। इसके बाद यह बैठक बेंगलुरु में हुई। हालांकि, उस दौरान भी आप और कांग्रेस के बीच खींचतान सतह पर आ गई थी । जब कांग्रेस ने दिल्ली अध्यादेश को लेकर आप का समर्थन करने से मना कर दिया था, लेकिन बाद में शीर्ष नेतृत्व की समझाइश के बाद कांग्रेस ने आप का समर्थन करने का ऐलान किया, लेकिन अब जिस तरह से विधानसभा में अपने भाषण में सीएम केजरीवाल ने कांग्रेस को आड़े हाथों लिया है, उसके बाद से बीजेपी को इंडिया गठबंधन पर निशाना साधने का मौका मिल चुका है।

हालांकि, बीजेपी शुरू से ही गठबंधन को घमंडिया बता रही है। बता दें कि इससे पहले सीएम केजरीवाल ने विधानसभा में मणिपुर मुद्दे को लेकर प्रधानमंत्री पर निशाना साधा था। उन्होंने कहा कि मणिपुर प्रकरण को लेकर पूरी दुनिया में हमारी थू-थू हो रही है, लेकिन पीएम मोदी चुप्पी साधे हुए हैं। बहरहाल, सीएम केजरीवाल के उक्त बयान पर बीजेपी का सियासी रुख क्या रहता है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी। तब तक के लिए आप देश दुनिया की तमाम छोटी बड़ी खबर से रूबरू होने के लिए पढ़ते रहिए। न्यूज रूम पोस्ट.कॉम

Exit mobile version