News Room Post

कोरोना से केरल की माली हालत बिगड़ गई : विजयन

नई दिल्ली। केरल के मुख्यमंत्री पिनरायी विजयन ने यहां शनिवार को कहा कि कोराना के कारण राज्य की वित्तीय स्थिति बिगड़ गई है। केरल कठिन दौर से गुजर रहा है। उन्होंने कहा, “हम केंद्र सरकार की ओर टकटकी लगाए हुए हैं। हमने यह मुद्दा उठाया है। हम प्रधानमंत्री के साथ होने वाले वीडियो कांफ्रेंस में फि यह मुद्दा उठाएंगे। संकट से केंद्र सरकार ही उबार सकती है।”


उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को राज्यों के लिए वित्तीय पैकेज तैयार करते समय केरल पर अलग से ध्यान देना होगा। विजयन ने कहा, “हमें विशेष पैकेज के अलावा विदेशों से लौटे राज्य के नागरिकों के लिए अलग से पैकेज चाहिए।”

आपको बता दें कि 25 अप्रैल को केरल में कोरोना वायरस के 3 नए मामले सामने आए। इसके साथ, केरल में कोरोनावायरस संक्रमण के मामले 451 तक पहुंच गए। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार इन मामलों में 331 ठीक हो गए हैं और 4 की मौत हो गई है।

भारत के सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के कुल मामलों में केरल नंबर 13 पर है। महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 6817 मामले हैं, जो भारत के सभी राज्यों में सबसे ज्यादा है

Exit mobile version