News Room Post

Kerala Assembly Election: केरल में कांग्रेस नेत्री का बवाल, पार्टी ने काटा टिकट, कार्यालय के सामने ही मुड़वा लिए सिर

Kerala Mahila Congress chief Lathika Subhash

नई दिल्ली। केरल में कांग्रेस के अंदर का अंदरूनी कलह अब खुलकर सामने आने लगा है। हालांकि पार्टी पूरे देश में भिन्न-भिन्न राज्यों और राष्ट्रीय स्तर पर आंतरिक कलह का शिकार हो चुकी है। पार्टी के अंदर वरिष्ठ नेताओं को भी पार्टी के शीर्ष स्तर के फैसले नागवार गुजर रहे हैं। इस सब के बीच केरल कांग्रेस की तरफ से एक ऐसी खबर आई जिसने सबको चौंका दिया। केरल में पार्टी के द्वारा टिकट नहीं दिए जाने से नाराज एक महिला नेता ने पार्टी दफ्तर के सामने ही अपना सिर मुड़वाकर विरोध दर्ज कराया है। सोशल मीडिया पर यह खबर छा गई है। लोग कांग्रेस पार्टी को लेकर ढेर सारे चुटकुले बनाने लगे हैं।

दरअसल केरल महिला कांग्रेस प्रमुख लथिका सुभाष ने विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी द्वारा टिकट नहीं देने से नाराज होकर विरोधस्वरूप तिरुवनंतपुरम में पार्टी कार्यालय के सामने अपना सिर मुंडन करा लिया। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इसका मतलब ये नहीं है कि पार्टी का विरोध करने के क्रम में वह किसी और पार्टी में शामिल होनेवाली हैं। उन्होंने आगे कहा कि पार्टी ने जैसा किया है उसके बाद वह अपने पद से इस्तीफा दे देंगी।

लथिका सुभाष केरल विधानसभा चुनाव में पार्टी की तरफ से टिकट ना मिलने से खासी नाराज दिख रही थीं। उन्होंने विधानसभा चुनाव में पार्टी द्वारा टिकट नहीं दिए जाने के फैसले पर अपनी नाराजगी जताते हुए पार्टी के इस फैसले को गलत करार दिया।


वहीं केरल विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस की तरफ से भी 86 उम्मीदवारों के नाम वाली सूची जारी कर दी गई है। ओमन चांडी को इस सूची में जगह दी गई है। ओमन चांडी पुडुपली सीट से चुनाव मैदान में होंगे। इसके बाद से ही बवाल बढ़ा है।


केरल में कांग्रेस पार्टी के नेतृत्व वाली UDF गठबंधन में IUML(indian union muslim league), RSP, NCP(k), जनता दल, CMP, KC(J), RMP जैसी पार्टियां शामिल हैं।

Exit mobile version