नई दिल्ली। शिरोमणि अकाली दल (अमृतसर) के प्रमुख और संगरूर से सांसद सिमरनजीत सिंह मान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। सिमरनजीत सिंह मान खालिस्तान समर्थक हैं। वो इस वीडियो में एक इंटरव्यू दे रहे हैं। अपने इंटरव्यू में सिमरनजीत सिंह मान कह रहे हैं कि वो रकम लेकर उन लोगों को सर्टिफिकेट देते हैं, जो भारत से विदेश जाकर शरण लेते हैं। मान इस इंटरव्यू में तमाम और बातें भी कहते सुनाई दे रहे हैं। सिमरनजीत सिंह मान का दावा है कि अब तक उन्होंने करीब 50000 लोगों को अपनी पार्टी का सर्टिफिकेट दिया है कि उनपर भारत में जुल्म हो रहा है। इन सर्टिफिकेट के दम पर लोगों ने विदेश में शरण ली है।
सिमरनजीत सिंह मान से जब ये सवाल पूछा जाता है कि इसका मतलब ये है कि वो पैसे लेकर सर्टिफिकेट देते हैं? इस पर मान कहते हैं कि विदेश जाने के लिए लोग 30 से 40 लाख रुपए खर्च करते हैं। इनसे 35000 रुपए लेकर वो सर्टिफिकेट देते हैं। मान इस रकम को लिए जाने को ये कहकर सही ठहराते दिखते हैं कि उनको अपनी पार्टी भी चलानी होती है और एक लंगर भी वो चलाते हैं। वो कहते दिखते हैं कि लंगर में रोज तमाम लोगों को भोजन कराया जाता है। मान ने इंटरव्यू में क्या कहा, आप सुनिए।
This is Simranjit Mann. Indian Parliamentarian from Punjab. Khalistani radical at heart and in his actions. He accepts in this interview that he accepts money to issue letter of support to people from India who want to travel abroad and seek asylum or pic.twitter.com/tg9Cx4Iofw…
— Aditya Raj Kaul (@AdityaRajKaul) March 29, 2023
सिमरनजीत सिंह मान के बारे में आपको बताते हैं। मान लगातार खालिस्तान की मांग करते हैं। वो पहले आईपीएस थे। साल 1985 में उन्होंने नौकरी से इस्तीफा दे दिया था। पहले भी सांसद चुने गए थे, लेकिन तलवार लेकर संसद में जाने की जिद की वजह से संसद सदस्यता की शपथ नहीं ले सके। बीते साल संगरूर से वो फिर सांसद चुने गए, लेकिन तलवार लेकर संसद जाने की जिद की वजह से अब तक वो वहां प्रवेश नहीं पा सके हैं।