News Room Post

Wrestlers Dharna: पहलवानों के धरने में आज शामिल होंगी खाप पंचायतें, दिल्ली पुलिस बोली- अगर गड़बड़ी की तो…

wrestlers dharna

नई दिल्ली। भारतीय कुश्ती संघ (डब्ल्यूएफआई) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ पहलवानों का धरना दिल्ली के जंतर-मंतर पर जारी है। इस धरने में अब खाप पंचायतों की एंट्री भी होने जा रही है। जानकारी के मुताबिक हरियाणा, पश्चिमी यूपी और पंजाब की खाप पंचायतों के लोग पहलवानों के समर्थन में जंतर-मंतर पहुंचने वाले हैं। पिछले दिनों धरना देने वाले पहलवानों में शामिल विनेश फोगाट ने कहा था कि उनके लिए सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट से ज्यादा अहम खाप पंचायत हैं। खाप पंचायत के नेता जो कहेंगे, उसी पर वो अमल करेंगे। विनेश फोगाट के इस बयान पर धरना दे रहे पहलवानों को सोशल मीडिया में लोगों ने निशाने पर भी लिया था। सुनिए, विनेश फोगाट ने किस तरह कहा था कि खाप पंचायत जो फैसला लेंगी, उनको पहलवान मानेंगे।

पहलवानों के धरने में खाप पंचायत के लोगों के पहुंचने के मामले में दिल्ली पुलिस ने भी सख्त रवैया अख्तियार किया है। किसान आंदोलन के दौरान जिस तरह दिल्ली की सीमाओं को बंधक बनाकर रखा गया था, उससे सबक लेते हुए पुलिस ने हालात बिगड़ने पर सख्त कार्रवाई के आदेश दिए हैं। बड़ी तादाद में पुलिसकर्मियों को दिल्ली की सीमाओं पर तैनात किया गया है। इनमें महिला पुलिसकर्मी भी हैं। बाहर से आने वाली सभी गाड़ियों को चेकिंग की जा रही है। अगर किसी गाड़ी में टेंट, राशन या कोई अन्य सामान मिलता है, तो उसे सीज करने के आदेश हैं।

इस बीच, पहलवानों ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सभी से शांति बनाए रखने की अपील की है। उन्होंने समर्थन के लिए आने वालों को पुलिस से सहयोग करने के लिए कहा। पहलवानों ने कहा कि कृपया शांति बनाए रखें और कानून हाथ में न लें। बता दें कि जंतर-मंतर पर 23 अप्रैल से ही पहलवानों का धरना चल रहा है। पहलवानों का आरोप है कि भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने उनका यौन शोषण किया। इस मामले में बृजभूषण ने पहलवानों से दिल्ली पुलिस को सबूत देने की चुनौती दी है।

Exit mobile version