News Room Post

Kharge on PM Modi Father: खरगे ने PM मोदी के पिता पर की अपमानजनक टिप्पणी, भरी सभा में कह दी ऐसी बात

नई दिल्ली। तेलंगाना में चुनाव प्रचार को संबोधित करने के क्रम में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्य़क्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पिता पर विवादास्पद टिप्पणी की है, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। लोग खरगे के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे हैं।

हालांकि, यह कोई पहली मर्तबा नहीं है कि जब किसी विपक्ष के नेता ने पीएम मोदी के पिता पर इस तरह की विवादित टिप्पणी की हो, बल्कि इससे पहले भी खरगे सहित अन्य नेता पीएम मोदी के पिता पर विवादित टिप्पणी कर चुके हैं। वहीं, यह करने में कोई हर्ज नहीं है कि विपक्षियों के इस विवादित बयानों का सहारा लेकर प्रधानमंत्री सियासी मोर्चे पर अच्छी खासी सियासी सहानुभूति हासिल करने में सफल हो जाते हैं।

 

Exit mobile version