News Room Post

Mallikarjun Kharge: पीएम मोदी पर विवादित टिप्पणी कर फंसे खड़गे, तो बचाव में पेश की ये सफाई

नई दिल्ली। पहले नेता चुनाव में समर्थकों को खुश करने के लिए विवादित बोल बोल जाते हैं और इसके बाद सफाई देने की होड़ में शामिल हो जाते हैं। यकीन ना तो कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को ही देख लीजिए। कर्नाटक विधानसभा चुनाव के मद्देनजर वे प्रचार करने कुलबर्गी पहुंचे। जहां उन्होंने पीएम मोदी को जहरिला सांप बता दिया। उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि पीएम मोदी एक जहरीले सांप हैं। आगे कहा कि अब आप कहेंगे कि अगर आप इन्हें चखेंगे तो मर जाएंगे। बता दें कि अपने इस बयान के बाद खड़गे बीजेपी के निशाने पर आ चुके हैं। बीजेपी की ओर से अनुराग ठाकुर ने खड़गे पर निशाना साधा है।

दरअसल, अनुराग ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस ने मल्लिकार्जुन खड़गे को पार्टी अध्यक्ष बनाया, लेकिन कोई उन्हें ऐसा नहीं मानता, इसलिए उन्होंने सोनिया गांधी द्वारा दिए गए बयान से भी बदतर बयान देने के बारे में सोचा। वहीं, बीजेपी के अन्य नेताओं ने भी कांग्रेस अध्य़क्ष को उनके इस विवादित बयान को लेकर आड़े हाथों लिया है। वहीं, अब चौतरफा घिरे जाने के बाद खड़गे ने अपनी सफाई में क्या कुछ कहा है। आइए, आगे आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं।


अपने द्वारा दिए गए विवादित बयान पर खड़गे ने कहा कि, ‘यह पीएम मोदी के लिए नहीं था, मेरा मतलब था कि बीजेपी की विचारधारा ‘सांप की तरह’ है। मैंने पीएम मोदी के लिए व्यक्तिगत रूप से यह कभी नहीं कहा, मैंने जो कहा था कि उनकी विचारधारा सांप की तरह है और यदि आप इसे छूने की कोशिश करते हैं, तो आपकी मृत्यु निश्चित है।’

हालांकि, यह कोई पहली बार नहीं है कि जब खड़गे ने पीएम मोदी पर विवादित टिप्पणी की हो। इससे पहले उन्होंने गुजरात विधानसभा चुनाव के दौरान भी खड़ग ने पीएम मोदी पर विवादित टिप्पणी की थी। तब उन्होंने पीएम मोदी को रावण बताया था। बता दें कि आगामी 10 मई को कर्नाटक में विधानसभा चुनाव होंगे और नतीजों की घोषणा 13 मई को होगी। अब ऐसे में कर्नाटक में किसकी सरकार बनने जा रही है, इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।

Exit mobile version