News Room Post

Amritpal Singh: अमृतपाल सिंह की पत्नी के बारे में बड़ा खुलासा, इस वजह से कभी किसी को नहीं दिखाया अपना चेहरा!

amritpal singh with wife kirandeep kaur during marriage

पत्नी किरणदीप कौर के साथ शादी के दौरान अमृतपाल सिंह की फोटो।

चंडीगढ़। वारिस पंजाब दे के मुखिया और खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह के बारे में तो पुलिस ने खुलासा किया ही है कि वो अलग देश बनाने के लिए पंजाब में आतंक का राज दोबारा लाना चाहता था। अब उसकी पत्नी किरणदीप कौर के बारे में हिंदी अखबार ‘दैनिक भास्कर’ ने बड़ा खुलासा किया है। अखबार ने ब्रिटेन के सीनियर इंटेलिजेंस अफसर के हवाले से बताया है कि किरणदीप कौर बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) नाम के खालिस्तानी आतंकी संगठन की मेंबर है। इस इंटेलिजेंस अफसर ने अखबार को बताया कि सबूत हैं कि अमृतपाल सिंह की पत्नी बीकेआई के लिए धन उगाही करती रही है। किरणदीप कौर को साल 2020 में 5 लोगों के साथ ब्रिटेन में गिरफ्तार भी किया गया था।

अमृतपाल सिंह ने इस साल फरवरी में किरणदीप कौर से शादी की थी। शादी के दौरान की जो तस्वीरें सामने आई हैं, उनमें अमृतपाल सिंह का चेहरा तो दिख रहा है, लेकिन किरणदीप कौर का चेहरा नहीं दिखता। सूत्रों के मुताबिक पंजाब पुलिस और केंद्रीय एजेंसियां किरणदीप कौर के बारे में जांच पड़ताल कर रही हैं। किरणदीप फिलहाल अमृतपाल के घर यानी जल्लूपुर खेड़ा गांव में ही रह रही है। माना जा रहा है कि अगले कुछ दिनों में किरणदीप से भी पूछताछ की जा सकती है। जिसके बाद अमृतपाल और खालिस्तान संबंधी कई और बड़े खुलासे हो सकते हैं।

अमृतपाल सिंह को तलाश पाने में फिलहाल पंजाब पुलिस नाकाम है। बीते शनिवार 18 मार्च से पंजाब पुलिस ने अमृतपाल के खिलाफ कार्रवाई शुरू की थी। अमृतपाल सिंह पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था। अब पुलिस ने उसपर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (एनएसए) के तहत कार्रवाई की है। अमृतपाल सिंह के खिलाफ गैर जमानती वॉरंट जारी किया गया है। देश से फरार होने से रोकने के लिए अमृतपाल सिंह के खिलाफ लुकआउट नोटिस भी जारी किया गया है। पंजाब पुलिस के अफसरों का कहना है कि जल्दी ही अमृतपाल को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उसे दबोचने के लिए पुलिस ने कई टीमें बनाई हैं। पुलिस सूत्रों के मुताबिक अमृतपाल के अभी पंजाब में ही छिपे होने की संभावना है। ऐसे में उसके सभी ठिकाने खंगाले जा रहे हैं।

Exit mobile version