News Room Post

Explained: कैसा है कोरोना का नया वैरिएंट XE और कितना है ये खतरनाक, जानिए यहां

OMICRON

नई दिल्ली। मुंबई में बीएमसी दावा कर रही है कि 50 साल की महिला में कोरोना का नया वैरिएंट XE मिला है। इस पर केंद्र सरकार का कहना है कि अभी ये तय नहीं है कि महिला नए वैरिएंट की मरीज है। वहीं, अब इस बारे में चर्चा शुरू हो गई है कि कोरोना का नया वैरिएंट कितना खतरनाक है। तो चलिए, हम आपको इसके बारे में बताते हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन WHO के मुताबिक कोरोना का नया वैरिएंट Omicron XE अब तक के सारे वैरिएंट से 10 गुना ज्यादा तेजी से फैलता है। हालांकि, डब्ल्यूएचओ का ये भी कहना है कि ये अभी उतना खतरनाक नहीं दिख रहा है।

मुंबई में जिस महिला में एक्सई होने की बात कही जा रही है, उसका स्वास्थ्य भी सामान्य है। बताया जा रहा है कि वो दक्षिण अफ्रीका से आई है। कोरोना के नए वैरिएंट का पता 19 मार्च को ब्रिटेन में चला था। इसकी जीनोम सीक्वेंसिंग से पता चला है कि नए वैरिएंट में स्पाइक प्रोटीन ओमिक्रॉन वैरिएंट के दोनों सब वैरिएंट बीए-1 और बीए-2 के हैं। इस तरह इसमें दोनों तरह के सब वैरिएंट के गुण हैं। इसकी जीनोम सीक्वेंसिंग से वायरस के नए रूप के बारे में वैज्ञानिक और जानकारियां जुटा रहे हैं।

विश्व स्वास्थ्य संगठन की चीफ साइंटिस्ट सौम्या स्वामीनाथन ने नए वैरिएंट से ज्यादा न डरने को कहा है। हालांकि, उनका कहना है कि सावधानी बरतने की जरूरत अब भी सभी को है। तमाम अन्य विशेषज्ञों ने भी कहा है कि जब तक भारत में सभी लोगों को कोरोना वैक्सीन की तीसरी डोज नहीं लग जाती, तब तक मास्क हटाना ठीक नहीं रहेगा। इसके अलावा सोशल डिस्टेंसिंग को भी जारी रखने की बात कही जा रही है। बता दें कि महाराष्ट्र और दिल्ली समेत कई राज्यों ने मास्क पहनने की जरूरत खत्म कर दी है। ऐसे में नए वैरिएंट से सावधान रहने की जरूरत है।

Exit mobile version