नई दिल्ली। अगर आप दिल्ली में रहते हैं और शराब के शौकीन हैं, तो ये खबर आपके लिए है। दिल्ली में विधानसभा चुनाव की तारीख करीब आ रही है। दिल्ली में 5 फरवरी को विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग होनी है। चुनाव प्रचार 3 फरवरी की शाम से थम जाएगा। दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे 8 फरवरी को घोषित होंगे। इससे पहले ही दिल्ली आबकारी विभाग ने तय कर दिया है कि किन-किन तारीखों को दिल्ली में शराब के शौकीनों के लिए दुकान और बार वगैरा बंद रहेंगे। चुनाव की प्रक्रिया करीब आने के साथ ही दिल्ली में शराब की बिक्री बंद कर दी जाएगी।
जानकारी के मुताबिक दिल्ली में 3 फरवरी को शराब की बिक्री बंद होगी। दिल्ली विधानसभा की वोटिंग से एक दिन पहले यानी 4 फरवरी और वोटिंग की तारीख 5 फरवरी को भी दिल्ली में शराब के शौकीनों के लिए दुकानें और बार बंद रहने वाले हैं। इसके अलावा 8 फरवरी को दिल्ली विधानसभा चुनाव के वोटों की गिनती वाले दिन भी शराब की दुकानों को बंद रखा जाएगा। यानी दिल्ली में रहने वाले जो लोग शराब के शौकीन हैं, वे 2 फरवरी को शराब खरीद सकेंगे। इसके बाद 6 फरवरी और 7 फरवरी को दिल्ली में शराब की दुकानें खुलेंगी। इसके बाद 9 फरवरी से ही दिल्ली में शराब की बिक्री होगी।
चुनाव आयोग के दिशानिर्देशों के तहत चुनाव से पहले, मतदान के दिन और वोटों की गिनती के दिन शराब की दुकानों को बंद रखा जाता है। इसी नियम के तहत दिल्ली में भी शराब की बिक्री बंद रहेगी। मजे की बात ये है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में शराब भी एक मुद्दा है। अरविंद केजरीवाल के सीएम रहते दिल्ली में हुए कथित शराब घोटाला को बीजेपी और कांग्रेस जोर-शोर से उठा रही हैं। अब सबकी नजर इस पर है कि शराब घोटाला का आरोप केजरीवाल की पार्टी के लिए दिक्कत का सबब बनता है या दिल्ली की जनता इस आरोप को दरकिनार कर एक बार फिर आम आदमी पार्टी की सरकार बनवाती है।