News Room Post

Gujarat Election Results 2022: किस सीट में कौन मार रहा है बाजी, किसकी डूब रही नईया, यहां जानिए सबकुछ

नई दिल्ली। गुजरात विधानसभा चुनाव के नतीजों की घोषणा आज होने जा रही है। सुबह आठ बजे से ही रूझानों के आने का सिलसिला जारी है। शुरुआती रुझानों में बीजेपी विभिन्न सीटों पर अपनी बढ़त बनाती नजर आ रही है। वहीं, अब तक के आए रूझानों में आम आदमी पार्टी का पूरी तरह से सफाया हो चुका है। उधर, कांग्रेस कई सीटों पर अपना किला ढहलाती हुई नजर आ रही है। बता दें, प्रदेश में पिछले 27 सालों से प्रदेश में बीजेपी की सत्ता बरकरार है। ऐसे में शुरुआती में रुझानों में कहीं से भी बीजेपी आगे जाते हुई नजर आ रही है।

Live Update Gujarat Election Result:- 

चुनाव आयोग ने भारतीय जनता पार्टी की दो सीटों पर जीत घोषित की। फ़िलहाल, बीजेपी 151 सीटों पर आगे चल रही है।

इस बार गुजरात में बीजेपी रिकॉर्ड जीत के साथ सरकार बनाती दिख रही है। साल 2002 के चुनावी नतीजो में बीजेपी ने गुजरात में 127 सीटों पर जीत हासिल की थी। लेकिन बार रुझानों में यह आंकड़ा 150 के करीब पहुंच गया है।

चुनाव आयोग के अनुसार गुजरात की सभी 182 सीटों के रुझान आप- 7 बीजेपी- 152 कांग्रेस- 18 अन्य- 4 सपा- 1

चुनाव आयोग के रुझानों के अनुसार, गुजरात के जामनगर उत्तर विधानसभा क्षेत्र में भाजपा की रीवाबा जडेजा आगे चल रही हैं

रुझानों में गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल घाटलोडिया में कुल 23,713 मतों से आगे चल रहे हैं।

चुनाव आयोग के रुझान के अनुसार गुजरात में बीजेपी 129 सीटों से आगे चल रही है। इस बीच बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने गांधीनगर में जश्न मनाना शुरू कर दिया है

आपको बता दें, प्रदेश की 182 सीटों पर दो चरणों में चुनाव हुए थे। जिसके नतीजों की घोषणा आज होने जा रही है। पहले फेज में 19 जिलों में 89 सीटों पर मतदान हुआ।

इसमें 61 पार्टियों के 833 उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया। जबकि दूसरे फेज में 14 जिलों की 93 विधानसभा सीटों पर मतदान हुआ था।

देखिए कौन चल रहा है , आगे कौन चल रहा है पीछे, यहां करें क्लिक

ध्यान रहे कि आज सभी उम्मीदवारोंक किस्मत का फैसला होने जा रहे हैं। ध्यान रहे, प्रदेश में सरकार बनाने के लिए किसी भी दल के लिए 92 सीटों से एक अधिक सीट पर जीत हासिल करना जरूरी है, अन्यथा वह सरकार नहीं बना पाएगी।

बता दें, पहले चरण के चुनाव में 788 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई थी। ऐसे में आप हमारी उक्त सूची पर देख सकते हैं कि आखिर अब तक के शुरुआती में कौन उम्मीदवार बाजी मारता हुआ नजर आ रहा है, तो कौन पीछे चल रहा है। बहरहाल, कुछ वक्त के बाद सबकुछ साफ हो जाएगा कि प्रदेश में किसकी सरकार बनने जा रही है। तब तक के लिए चुनाव के लिए पल-पल की अपडेट से रूबरू होने के लिए बनें रहिए। न्यूज रूम के साथ…!

Exit mobile version