News Room Post

Modi govt 8 years: मोदी सरकार की 8वीं सालगिरह पर जानिए क्या है PM मोदी का 8 नंबर से खास कनेक्शन

नई दिल्ली। मोदी सरकार की आज 8वीं सालगिरह है। नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बने आज 8 साल पूरे हो गए हैं। 26 मई 2014 को ही उन्होंने राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में प्रधानमंत्री पद की शपथ ली थी। अगर पीएम मोदी के फैसलों और जीवन पर नजर डालें तो एक बात आपको बहुत कॉमन दिखेगी और वो है 8 नंबर।जी हां, ऐसा लगता है कि उनकी ज़िंदगी में 8 अंक का सुखद संयोग है। यानी 8 पीएम मोदी का लकी नंबर है। ये महज एक संयोग है या फिर सच में पीएम नरेंद्र मोदी का अंक 8 से कोई कनेक्शन है, इसे लेकर लोग तरह-तरह के कयास लगाते हैं। तो चलिए आज मोदी सरकार की 8वीं सालगिरह पर 8 अंक के साथ उनके खास कनेक्शन के बारे में बताते हैं, 8 नवंबर 2016, ये तारीख तो आप कभी भूल ही नहीं सकते। यही वो तारीख है जब पीएम मोदी ने नोटबंदी जैसे बड़े फैसले की घोषणा रात आठ बजे की थी। इसके अलावा 8 अगस्त 2019 को रात 8 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने Article 370 को लेकर देश को संबोधित भी किया था। इसके अलावा पीएम मोदी ने कोरोना महामारी के दौरान रात 8 बजे ही देशव्यापी लॉकडाउन लगाने का एलान किया था।

वैसे, प्रधानमंत्री मोदी का 8 नंबर से कनेक्शन कोई नया नहीं है। उनका जन्म 17 सितंबर को हुआ था। अगर इनका योग किया जाए तो ये भी 8 ही होता है।उनके ज्यादातर अहम फैसले, योजनाओं की शुरुआत महीने की 8, 17 और 26 तारीख को ही होती है। इनका योग 8 होता है। प्रधानमंत्री मोदी जब चौथी बार गुजरात के सीएम बने तब भी उन्होंने 26 दिसंबर को ही शपथ ली थी जिसका जोड़ 8 होता है। इसके अलावा 2014 के लोकसभा चुनाव कैंपेन की तारीख भी 26 मार्च थी जिसका योग 8 बनता है। फिर पहली बार प्रधानमंत्री बनने की शपथ की तारीख भी 26 मई ही थी।

इसके अलावा 2019 के लोकसभा चुनाव के लिए प्रधानमंत्री मोदी के नामांकन की तारीख भी 26 अप्रैल ही थी। इसके अलावा प्रधानमंत्री मुद्रा योजना की तारीख 8 अप्रैल थी। पाकिस्तान के बालाकोट में एयर स्ट्राइक की तारीख 26 फरवरी थी और मौजूदा 17वीं लोकसभा में पीएम मोदी दोबारा प्रधानमंत्री बने जिसका योग भी 8 ही होता है। यानी कुल मिलाकर 8 नंबर प्रधानमंत्री मोदी के लिए बेहद खास है और उनके ज्यादातर ज़रूरी काम 8 नंबर से जुड़ी किसी न किसी तारीख को ही होते हैं।

Exit mobile version