News Room Post

Survey On Atiq Murder: अतीक-अशरफ की हत्या और इससे बीजेपी पर असर के बारे में क्या है आम लोगों की राय, सी वोटर के सर्वे में हुआ खुलासा

माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की 3 बदमाशों ने हत्या कर दी। इस मामले में सियासत गरमाई हुई है। नेता पक्ष और विरोध में बयान दे रहे हैं, लेकिन अतीक और अशरफ की हत्या पर आम लोग क्या सोचते हैं? इस सवाल का जवाब एबीपी न्यूज और सी वोटर के एक सर्वे में मिला है।

atiq1

नई दिल्ली। माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की 3 बदमाशों ने हत्या कर दी। इस मामले में सियासत गरमाई हुई है। नेता पक्ष और विरोध में बयान दे रहे हैं, लेकिन अतीक और अशरफ की हत्या पर आम लोग क्या सोचते हैं? इस सवाल का जवाब एबीपी न्यूज और सी वोटर के एक सर्वे में मिला है। सी वोटर ने ये सर्वे 15 से 17 अप्रैल के बीच 1700 लोगों के बीच किया। सी वोटर ने यूपी की जनता से पूछा कि पुलिस हिरासत में अतीक और अशरफ की हत्या के बारे में वो क्या सोचते हैं। इस पर 52 फीसदी लोगों ने कहा कि अतीक माफिया था और उसकी मौत से फर्क नहीं पड़ता। वहीं, 24 फीसदी ने अतीक-अशरफ के मर्डर को राजनीतिक साजिश बताया है। 14 फीसदी लोगों ने इसे यूपी पुलिस की नाकामी बताया। जबकि, 11 फीसदी लोगों ने अपनी कोई राय नहीं दी।

सी वोटर ने यूपी में अपराधियों के एनकाउंटर के बारे में भी लोगों से सवाल पूछा। ये जानना चाहा कि वो एनकाउंटर के बारे में क्या सोचते हैं? इस पर 50 फीसदी लोगों ने इसे सही और नैतिक बताया। जबकि, 28 फीसदी लोगों ने सही, लेकिन एनकाउंटर को नैतिक नहीं माना। 13 फीसदी ने एनकाउंटर को न सही और न नैतिक माना है। जबकि, 9 फीसदी लोगों ने इस सवाल पर अपनी राय नहीं दी।

माफिया अतीक अहमद और अशरफ पर फायरिंग करता एक हमलावर।

सी वोटर ने सर्वे में ये भी जानना चाहा कि अतीक और उसके बेटे असद की मौत से बीजेपी को फायदा होगा या नुकसान? इस सवाल पर 47 फीसदी लोगों का कहना था कि बीजेपी इस घटनाक्रम से फायदे में रहेगी। 26 फीसदी ने इसका कोई फायदा बीजेपी को न मिलने की बात कही। 17 फीसदी का कहना है कि बीजेपी को अतीक और असद की मौत से नुकसान होगा। वहीं, 10 फीसदी ने अपनी राय जाहिर नहीं की।

Exit mobile version