News Room Post

PM Modi On Ram Temple: ‘हर घर अयोध्या, हर घर राम’, भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा के लिए न्योता मिलने पर पीएम मोदी की पहली प्रतिक्रिया

ram temple and modi 2

नई दिल्ली। पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा है कि अयोध्या में भगवान श्रीराम के मंदिर जाना और उनकी प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा करना उनका सौभाग्य है। हिंदी अखबार दैनिक जागरण को दिए इंटरव्यू में राम मंदिर पर पूछे गए सवाल के जवाब में पीएम मोदी ने कहा कि गोस्वामी तुलसीदास ने रामचरित मानस में लिखा है- सफल सकल सुभ साचन साजू। राम तुम्हहि अवलोकत आजू। उन्होंने कहा कि इसका मतलब ये है कि श्रीराम के दर्शन से जीवन सफल होता है। मेरा सौभाग्य है कि मुझे इस पवित्र काम के लिए जाने का न्योता मिला। पीएम मोदी ने ये भी कहा कि हजारों साल से श्रीराम ने लोगों के जीवन को सकारात्मक दिशा दी है। उन्होंने ये भी कहा कि 22 जनवरी 2024 का अवसर ‘हर घर अयोध्या, हर घर राम’ के आने का है।

यूपी में रामनगरी के नाम से पहचानी जाने वाली अयोध्या में भगवान राम का भव्य मंदिर बनकर तैयार हो रहा है। 31 दिसंबर तक इसके भूतल का निर्माण हो जाएगा। भगवान रामलला के बाल रूप की प्रतिमा यहां स्थापित की जाएगी। इस प्रतिमा को अलग-अलग 3 लोग अयोध्या में ही बना रहे हैं। इन 3 प्रतिमाओं में से एक को भूतल के गर्भगृह में स्थापित किया जाएगा। 22 जनवरी 2024 को पीएम मोदी भगवान रामलला की इस प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा करेंगे। इस मौके पर बड़ी तादाद में देश और विदेश से विशिष्ट अतिथियों को भी बुलाया गया है। करीब 8000 विशिष्ट अतिथि इस मौके पर अयोध्या में भव्य श्रीराम मंदिर पहुंचेंगे। उस दिन आम लोगों के लिए भगवान के दर्शन नहीं कराए जाएंगे। 23 जनवरी से भगवान राम के भक्त उनके मंदिर पहुंचकर पूजा-अर्चना कर सकेंगे।

अयोध्या में भव्य राम मंदिर के बनने की राह 2019 में सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद निकल सकी थी। इसके बाद ही श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट का गठन किया गया। इसी ट्रस्ट के जरिए अयोध्या में राम मंदिर बनवाया जा रहा है। पीएम मोदी से ही श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने राम मंदिर का शिलान्यास भी कराया था। अब प्राण प्रतिष्ठा के लिए भी पीएम मोदी को ही ट्रस्ट ने न्योता दिया। इस महत्वपूर्ण काम को अब पीएम मोदी 22 जनवरी को पूरा करने जा रहे हैं।

Exit mobile version