News Room Post

Jyoti Malhotra Spy Case: पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में फंसी ज्योति मल्होत्रा ने पूछताछ में कुछ कबूला?, जानिए यहां

Jyoti Malhotra Spy Case: पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में फंसी ज्योति मल्होत्रा के बारे में हिसार पुलिस को शक है कि पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई ने उसे अपना मोहरा बनाने की पूरी तैयारी की थी। पहले ये खबर आई थी कि पाकिस्तान के शाकिर का नंबर ज्योति मल्होत्रा ने जट रंधावा के नाम से मोबाइल में सेव किया था। इस वजह से भी जासूसी कांड के मामले में ज्योति मल्होत्रा की तरफ शक की सुई घूम रही है।

हिसार। पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में गिरफ्तार यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा से लगातार पुलिस और अन्य एजेंसियां पूछताछ कर रही हैं। मिलिट्री इंटेलिजेंस ने भी ज्योति मल्होत्रा से पूछताछ कर ये जानना चाहा कि उसने भारत-पाकिस्तान सीमा के यूट्यूब वीडियो क्यों बनाए थे। सूत्रों के मुताबिक ज्योति मल्होत्रा सवालों पर यही कह रही है कि वो शौक के लिए यूट्यूब वीडियो बनाती रही है। अब पुलिस को ज्योति के लैपटॉप और मोबाइल फोन की फोरेंसिक जांच रिपोर्ट का इंतजार है। इसी से पता चलेगा कि ज्योति मल्होत्रा के दावों में कितनी सच्चाई है। इस बीच, ज्योति मल्होत्रा का इंस्टाग्राम अकाउंट मेटा ने सोमवार को सस्पेंड कर दिया है।

सूत्रों के मुताबिक ज्योति मल्होत्रा से जब पाकिस्तान के दूतावास में काम करने और अब जासूसी कांड में डिपोर्ट हो चुके एहसान-उर-रहीम उर्फ दानिश से रिश्तों के बारे में सवाल पूछा गया, तो उसने उस बारे में कोई जवाब नहीं दिया। ज्योति ने पूछताछ में बताया है कि वीजा लेने के लिए वो दिल्ली स्थित पाकिस्तान के उच्चायोग गई थी। वहां दानिश से उसकी मुलाकात हुई थी। सूत्रों के मुताबिक जब ज्योति से ये पूछा गया कि पाकिस्तान में रहने वगैरा के लिए किस तरह व्यवस्था हुई, तो उसने बताया कि पाकिस्तान का उच्चायोग सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर्स के लिए वहां जाने, ठहरने और घूमने की सभी व्यवस्था करता है।

पाकिस्तान उच्चायोग के कर्मचारी रहे दानिश के साथ ज्योति मल्होत्रा की फाइल फोटो।

पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में फंसी ज्योति मल्होत्रा के बारे में हिसार पुलिस को शक है कि पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई ने उसे अपना मोहरा बनाने की पूरी तैयारी की थी। पहले ये खबर आई थी कि पाकिस्तान के शाकिर का नंबर ज्योति मल्होत्रा ने जट रंधावा के नाम से मोबाइल में सेव किया था। इस वजह से भी जासूसी कांड के मामले में ज्योति मल्होत्रा की तरफ शक की सुई घूम रही है। सवाल ये है कि आखिर ज्योति मल्होत्रा क्या शाकिर के बारे में कुछ छिपाना चाहती थी? न्यूज चैनल इंडिया टीवी ने ज्योति मल्होत्रा की एक फोटो के बारे में दावा किया है कि उसमें यूट्यूबर पाकिस्तानी वायुसेना के एक अफसर की पत्नी के साथ है। न्यूज चैनल का दावा है कि ये फोटो पाकिस्तान के प्रीमियर एयरबेस सरगोधा की है। ज्योति मल्होत्रा की पुलिस रिमांड 21 मई को खत्म होगी।

Exit mobile version