News Room Post

Ram Temple In Ayodhya: अयोध्या में 22 जनवरी को इतने बजे होगी रामलला की प्राण प्रतिष्ठा, आम लोगों की बड़ी भूमिका बनाने की भी तैयारी

राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को मंदिर ट्रस्ट ने भव्य रूप देने के लिए कई बार बैठक की है। पीएम मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ को न्योता भी ट्रस्ट के लोग दे चुके हैं। पीएम मोदी ने ही अयोध्या में भगवान राम के भव्य मंदिर की आधारशिला रखी थी। राम मंदिर के पक्ष में सुप्रीम कोर्ट ने 2019 में फैसला सुनाया था।

ram temple 2

अयोध्या। रामनगरी अयोध्या में भगवान रामलला का भव्य मंदिर बनकर तैयार हो रहा है। 31 दिसंबर तक राम मंदिर का भूतल पूरी तरह बनकर तैयार हो जाएगा। फिर 22 जनवरी 2024 को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा पीएम नरेंद्र मोदी इस मंदिर में करेंगे। भगवान राम के बाल्यकाल को दर्शाती इस मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को दोपहर में होगी। ज्योतिषियों ने इसके लिए जो वक्त तय किया है, उस दौरान अभिजीत मुहूर्त और मृगशिरा नक्षत्र होगा। ये दोनों ही अति उत्तम माने जाते हैं। अभिजीत मुहूर्त और मृगशिरा नक्षत्र के रहते दोपहर 12.20 बजे पीएम मोदी भगवान रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा करेंगे। भगवान राम की मूर्ति की भव्य मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर आम लोग तो शामिल नहीं हो सकेंगे, लेकिन मंदिर ट्रस्ट ने देशभर में 22 जनवरी 2024 को सभी लोगों को इस कार्यक्रम से जोड़ने का व्यापक प्लान तैयार कर लिया है।

आम लोगों को भगवान राम की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा से जोड़ने के लिए गांव स्तर तक वॉलेंटियर भेजे जाएंगे। वॉलेंटियर्स में उन कारसेवकों को भी शामिल किया जाएगा, जो मंदिर आंदोलन में रहे थे। लोगों को ज्यादा से ज्यादा संख्या में जोड़ने का काम ये वॉलेंटियर करेंगे। घर-घर संपर्क किया जाएगा। पिछले दिनों रामलला के अस्थायी मंदिर में जिस अक्षत का पूजन किया गया था, उसे 10 करोड़ परिवारों में बांटने का भी फैसला राम मंदिर ट्रस्ट ने किया है। इन परिवारों को रामलला की मूर्ति का चित्र और एक पत्रक भी दिए जाने की तैयारी है। देश और विदेश में राम मंदिर उद्घाटन का सजीव प्रसारण किया जाएगा। हर मंदिर में उस दौरान कीर्तन भी कराने की योजना मंदिर ट्रस्ट और विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) ने तैयार की है। भगवान राम की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की रात लोगों से दीपोत्सव मनाने की अपील भी की जाएगी। फिर अलग-अलग राज्यों से लोगों को लाकर राम मंदिर के दर्शन भी कराए जाएंगे।

राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को मंदिर ट्रस्ट ने भव्य रूप देने के लिए कई बार बैठक की है। पीएम मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ को न्योता भी ट्रस्ट के लोग दे चुके हैं। पीएम मोदी ने ही अयोध्या में भगवान राम के भव्य मंदिर की आधारशिला रखी थी। लंबी कानूनी जंग के बाद साल 2019 में सुप्रीम कोर्ट ने अयोध्या में विवादित जगह पर भगवान राम का मंदिर बनाने का फैसला सुनाया था। इसके बाद से ही मंदिर निर्माण वहां तेजी से चल रहा है। राम मंदिर में 3 तल होंगे। भूतल पर रामलला की पूजा होगी। पहले तल पर राम दरबार होगा। दूसरे तल पर भगवान राम के जीवन से संबंधित प्रदर्शनी लगाई जाएगी।

Exit mobile version