नई दिल्ली। मध्यप्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में बीजेपी कल शाम तक अपनी सरकार के लिए सीएम का चेहरा तय कर सकती है। मध्यप्रदेश में मौजूदा सीएम शिवराज सिंह चौहान के अलावा प्रह्लाद सिंह पटेल, नरेंद्र सिंह तोमर और गोपाल भार्गव सीएम बनने की रेस में हैं। माना यही जा रहा है कि एक बार फिर शिवराज सिंह चौहान को सीएम चुना जा सकता है, क्योंकि उनको लाडली बहना जैसी योजनाओं की वजह से जनता का जबरदस्त समर्थन हासिल है। शिवराज सिंह हालांकि कह चुके हैं कि वो बीजेपी के कार्यकर्ता हैं और पार्टी जो काम देगी, उसे करेंगे। शिवराज ने ये भी कहा है कि लोकसभा चुनाव में मध्यप्रदेश की सभी 29 सीटों को पीएम नरेंद्र मोदी की झोली में डालना ही अब उनका अगला लक्ष्य है।
बात राजस्थान की करें, तो यहां पूर्व सीएम वसुंधरा राजे, किरोड़ीलाल मीणा, गजेंद्र सिंह शेखावत, अर्जुन राम मेघवाल, दीया कुमारी, राज्यवर्धन राठौड़ के अलावा केंद्रीय रेल और आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव का नाम सीएम पद के लिए चर्चा में है। वसुंधरा राजे और बाबा बालकनाथ को दिल्ली बुलाकर बीजेपी नेतृत्व ने मुलाकात भी की है। अब बाबा बालकनाथ ने एक्स पर पोस्ट करके संकेत दिया है कि वो राजस्थान के सीएम पद की रेस में नहीं हैं। ऐसे में राजस्थान में बीजेपी किसे सीएम चुनती है, ये भी कल यानी रविवार की शाम तक तय हो सकता है। अब बात छत्तीसगढ़ की करते हैं। छत्तीसगढ़ में बीजेपी सरकार के सीएम पद के लिए पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह के अलावा अरुण साव, लता उसेंडी, बृजमोहन अग्रवाल, विजय बघेल, रेणुका सिंह, सांसद सरोज पांडेय और विष्णुदेव साय का नाम आगे चल रहा है। चर्चा है कि बीजेपी इस बार छत्तीसगढ़ की कमान किसी आदिवासी नेता को दे सकती है।
मध्यप्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में बीजेपी ने विधानसभा चुनावों में जोरदार जीत हासिल की है। मध्यप्रदेश में बीजेपी ने 230 में से 163 सीटें हासिल की। राजस्थान में बीजेपी ने 199 में से 115 और छत्तीसगढ़ में 90 विधानसभा सीटों में से 54 सीटों पर जीत दर्ज की है। तीनों ही जगह कांग्रेस, सपा, आम आदमी पार्टी के प्रत्याशियों को जोर का झटका लगा है। राजस्थान में तो बीजेपी ने कांग्रेस के 9 मुस्लिम उम्मीदवारों को हराया है। इन सभी 9 जगह बीजेपी के हिंदू उम्मीदवार चुनाव जीते हैं।