News Room Post

Who is Preeti Rajak: जानिए कौन हैं प्रीति रजक?, जिन्हें मिला देश की पहली महिला सूबेदार बनने का गौरव

नई दिल्ली। महिलाओं ने साबित कर दिया है कि अगर उन्हें बराबरी का दर्जा दिया जाए, तो वो किसी से कम नहीं हैं। वो चाहे तो हर क्षेत्र में सफलता का परचम लहरा सकती हैं। चाहे चिकित्सा, रक्षा, विज्ञान, अंतरिक्ष से लेकर रक्षा क्षेत्र ही क्यों ना हो। महिलाओं ने अपनी निर्णायक भूमिका से साबित कर दिया है कि वो किसी से कम नहीं हैं। इस बीच खबर है कि अब देश को पहली महिला सूबेदार भी मिल चुकी हैं, जिनका नाम है प्रीति रजक। आइए, आगे आपको बताते हैं कि ये कौन हैं?

चैंपियन ट्रैप शूटर प्रीति सूबेदार का पद हासिल करने वाली पहली भारतीय महिला अधिकारी बन गई हैं। प्रीति साल 2022 में भारतीय सेना में शामिल हुई थीं, जिसके बाद वो ओलंपिक में जाने की तैयारियों में जुट चुकी हैं। सेना ने उन्हें प्रोन्नति कर सूबेदार की कमान सौंपने का फैसला किया है। सेना ने खुद आज बयान जारी कर इस बारे में जानकारी सार्वजनिक की है। बयान में कहा गया है कि महिलाओं को इस मुकाम पर देखकर हमें अत्याधिक हर्ष और गौरव की अनुभूति प्राप्त हो रही है।


सेना ने कहा कि प्रीति की यह उपलब्धि नारी शक्ति का प्रतीक है। ध्यान दें, इससे पहले वो हवलदार बनने का भी गौरव प्राप्त कर चुकी हैं। यही नहीं, चीन के हांगझू में आयोजित 19वें एशियाई खेलों के दौरान प्रीति रजक ने ट्रैप महिला स्पर्धा में रजत पदक जीता था। फिलहाल, प्रीति 2024 के ओलंपिक गेम्स की तैयारियों में जुटी हुई है। सेना ने अपने बयान में प्रीति को युवाओं का प्रेरक बताया है।

Exit mobile version