News Room Post

Kolkata Doctor Rape-Murder Case: कोलकाता डॉक्टर रेप-मर्डर केस में आज सुप्रीम कोर्ट में होगी सुनवाई, CBI ने सौंपी स्टेटस रिपोर्ट

Kolkata Doctor Rape-Murder Case: सीबीआई अपनी स्टेटस रिपोर्ट के जरिए अदालत को यह बताएगी कि कोलकाता रेप-मर्डर केस की जांच कहां तक पहुंची है और इस अपराध में संजय रॉय अकेला आरोपी है या इसमें और भी लोग शामिल हैं। इसके साथ ही, रिपोर्ट में यह भी बताया जाएगा कि फॉरेंसिक जांच में क्या जानकारी सामने आई और पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष की क्या भूमिका रही है।

Kolkata

नई दिल्ली। कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में ट्रेनी डॉक्टर के रेप और मर्डर मामले में आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी। इस केस में सीबीआई और पश्चिम बंगाल पुलिस ने अपनी स्टेटस रिपोर्ट सुप्रीम कोर्ट में सीलबंद लिफाफे में दाखिल कर दी है। सीबीआई की रिपोर्ट में आरोपी संजय रॉय से हुई पूछताछ और पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष से पूछताछ में हुए खुलासों का भी उल्लेख है।

जांच की प्रगति पर सुप्रीम कोर्ट को जानकारी देगी CBI

सीबीआई अपनी स्टेटस रिपोर्ट के जरिए अदालत को यह बताएगी कि कोलकाता रेप-मर्डर केस की जांच कहां तक पहुंची है और इस अपराध में संजय रॉय अकेला आरोपी है या इसमें और भी लोग शामिल हैं। इसके साथ ही, रिपोर्ट में यह भी बताया जाएगा कि फॉरेंसिक जांच में क्या जानकारी सामने आई और पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष की क्या भूमिका रही है।

ममता बनर्जी सरकार को सुप्रीम कोर्ट ने लगाई थी फटकार

इससे पहले, मंगलवार को हुई सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने प्राथमिकी दर्ज करने में देरी को लेकर पश्चिम बंगाल सरकार को कड़ी फटकार लगाई थी। सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले को स्वत: संज्ञान लेते हुए कहा कि यह घटना देशभर में चिकित्सकों की सुरक्षा के संबंध में व्यवस्थागत मुद्दे को उठाती है। चीफ जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली पीठ ने कहा कि अगर महिलाएं सुरक्षित तरीके से काम नहीं कर पा रही हैं तो यह समानता के अधिकार का उल्लंघन है।

कोलकाता पुलिस की कार्यशैली पर भी खड़े किए थे सवाल

सुप्रीम कोर्ट ने कोलकाता पुलिस की भी आलोचना करते हुए पूछा था कि अस्पताल के अधिकारी क्या कर रहे थे? अदालत ने यह भी सवाल उठाया कि जब आरजी कर अस्पताल के प्रिंसिपल का आचरण संदिग्ध था तो उन्हें तुरंत किसी अन्य कॉलेज में कैसे नियुक्त कर दिया गया।

सुप्रीम कोर्ट ने की डॉक्टरों से काम पर लौटने की अपील

सुप्रीम कोर्ट ने प्रदर्शन कर रहे डॉक्टरों से काम पर लौटने की अपील की थी और कहा था कि उनकी चिंताओं को गंभीरता से लिया जा रहा है। जूनियर डॉक्टर के साथ कथित दुष्कर्म और हत्या की घटना के बाद देशभर में विरोध-प्रदर्शन हो रहे हैं। यह घटना 9 अगस्त को कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में हुई थी, जब सेमिनार हॉल में चिकित्सक का शव मिला था। इस घटना के बाद एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया था और 13 अगस्त को कलकत्ता उच्च न्यायालय ने मामले की जांच सीबीआई को सौंपने का आदेश दिया था।

 

Exit mobile version