News Room Post

Kuldeep Mittal Joins BJP : शराब घोटाले में अरविंद केजरीवाल के जमानती कुलदीप मित्तल बीजेपी में शामिल

Kuldeep Mittal Joins BJP : बीजेपी विधायक विजेंदर गुप्ता ने अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा, जमानत देने वाले भी अब केजरीवाल पर विश्वास नहीं कर रहे। यह साबित करता है कि केजरीवाल सरकार के झूठे दावों और भ्रष्टाचार की राजनीति से लोग अब त्रस्त हो चुके हैं।

नई दिल्ली। दिल्ली में विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी ने आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका दिया है। आप नेता कुलदीप मित्तल आज बीजेपी में शामिल हो गए। कुलदीप मित्तल वही हैं जिन्होंने दिल्ली शराब घोटाले में जेल में बंद अरविंद केजरीवाल की 10 लाख की जमानत दी थी। कुलदीप मित्तल विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी से टिकट मांग रहे थे मगर उनको टिकट नहीं दिया जिसके चलते नाराज होकर उन्होंने अरविंद केजवीवाल का साथ छोड़ते हुए बीजेपी ज्वाइन कर ली। कुलदीप 2022 में आम आदमी पार्टी की टिकट पर पार्षद का चुनाव लड़ चुके हैं। वहीं बीजेपी ने कुलदीप को लेकर अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है।

दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और बीजेपी विधायक विजेंदर गुप्ता ने कुलदीप मित्तल को बीजेपी में शामिल कराया। इसके बाद उन्होंने कहा कि कुलदीप मित्तल ने बीजेपी की जनकल्याणकारी नीतियों से प्रेरित होकर पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। शराब घोटाले में जमानत पर चल रहे केजरीवाल के जमानती रहे कुलदीप मित्तल ने आम आदमी पार्टी की भ्रष्ट नीतियों और जनविरोधी कार्यशैली से तंग आकर बीजेपी का दामन थामा है। कुलदीप मित्तल वो शख्स हैं जिन्होंने केजरीवाल के शराब घोटाले में ₹10 लाख की जमानत दी थी। आज बीजेपी में शामिल होने के बाद कुलदीप मित्तल ने कहा, आम आदमी पार्टी भ्रष्टाचार में डूबी है और उनके नेताओं पर उनके कार्यकर्ताओं व अन्य नेताओं का भरोसा टूट रहा है।

<blockquote class=”twitter-tweet”><p lang=”hi” dir=”ltr”>आम आदमी पार्टी के नेता कुलदीप मित्तल आज भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए। <br><br>कुलदीप मित्तल वो शख्स हैं जिन्होंने केजरीवाल के शराब घोटाले में ₹10 लाख की जमानत दी थी।<br><br>आज भाजपा में शामिल होने के बाद कुलदीप मित्तल ने कहा, आम आदमी पार्टी भ्रष्टाचार में डूबी है और उनके नेताओं पर… <a href=”https://t.co/1RTkgwgJva”>pic.twitter.com/1RTkgwgJva</a></p>&mdash; Vijender Gupta (@Gupta_vijender) <a href=”https://twitter.com/Gupta_vijender/status/1881660165478351241?ref_src=twsrc%5Etfw”>January 21, 2025</a></blockquote> <script async src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” charset=”utf-8″></script>

बीजेपी नेता बोले, आप खुद समझ सकते हैं कि जमानत देने वाले भी अब केजरीवाल पर विश्वास नहीं कर रहे। यह साबित करता है कि केजरीवाल सरकार के झूठे दावों और भ्रष्टाचार की राजनीति से लोग अब त्रस्त हो चुके हैं। उन्होंने भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ने के लिए कुलदीप मित्तल का बीजेपी में शामिल होना एक सराहनीय कदम बताया और पार्टी में उनका हार्दिक स्वागत किया। आपको बता दें कि दिल्ली में 70 विधानसभा सीटों अगले महीने फरवरी की 5 तारीख को वोट डाले जाएंगे जबकि नतीजे 8 फरवरी को घोषित होंगे।

Exit mobile version