News Room Post

Ladakh: सड़क हादसे में 7 जवानों की गई थी जान, कूद कर भागे ड्राइवर अहमद शाह पर दर्ज हुई FIR

नई दिल्ली। बीते शुक्रवार को लद्दाख में भीषण हादसा हुआ था। यहां तुरतुक सेक्टर में भारतीय जवानों को लेकर बस हादसे का शिकार हो गई थी। इस सड़क हादसे में 7 जवानों की जान चली गई थी, जबकि 19 जवान गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उप-राष्ट्रपति वेंकैया नायडू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई नेताओं ने शोक व्यक्त किया था। वहीं अब इस मामले पर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। बताया जा रहा है कि, अब इस मामले को लेकर बस ड्राइवर अहमद शाह पर एक्शन हुआ है। साथ ही मामले में एफआईआर दर्ज की गई है।

ऐसी जानकारी निकलकर सामने आ रही है कि ड्राइवर अहमद शाह अंतिम मौके पर बस से बाहर कूद गया था। मिली जानकारी के मुताबिक, चालक अहमद शाह पर धारा 337 (अपनी हरकतों से किसी का जीवन खतरे में डालना), 304-A (लापरवाही के चलते मृत्यु ) और 279 ( गलत तरीके से गाड़ी चलाना) आईपीसी के तहत केस दर्ज किया गया है। उक्त दुर्घटना हनीफ सेक्टर में घटी थी, जो कि थोसे से 25 किलोमीटर की दूरी पर है। जैसे ही बम 50-60 फीट गहरी खाई में गिरने लगी , वैसे ही ड्राइवर अहमद शाह ने बाहर छलांग लगा दी थी ।

ऐसी जानकारी भी सामने आई है कि, जिस वाहन से सैनिकों को ले जाया जा रहा था वो लगभग 13 साल पुरानी थी। बस के मालिक का नाम मोहम्मद इब्राहिम बताया जा रहा है। ऑनलाइन उपब्लध आंकड़ों के अनुसार,  बस लेह RTO दफ्तर से रजिस्टर्ड की गई है। इसके अलावा जवानों ले जा रही बस का फिटनेस भी 2 साल पहले समाप्त हो गया है। यह बस जम्मू एंड कश्मीर बैंक से फाइनेंस की गई थी।

 

Exit mobile version