News Room Post

Rohini Acharya: धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पर भड़के हुए हैं लालू के बेटे तेजप्रताप, बहन रोहिणी ने लगाई विनती वाली अर्जी!

बिहार के मंत्री और लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने अपने संगठन डीएसएस के जरिए चेतावनी दी है कि धीरेंद्र कृष्ण को सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने से हर हाल में वो रोकेंगे। वहीं, उनकी सिंगापुर में रहने वाली बहन रोहिणी आचार्य ने धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से एक विनती कर दी है। आज से पटना में शास्त्री की रामकथा है।

tej pratap yadav dhirendra krishna shastri rohini acharya

पटना। बागेश्वर धाम प्रमुख धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री आज से पटना में रामकथा करेंगे। पटना के नौबतपुर इलाके में 17 मई तक धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की रामकथा होनी है। बिहार के मंत्री और लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने अपने संगठन डीएसएस के जरिए चेतावनी दी है कि धीरेंद्र कृष्ण को सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने से हर हाल में वो रोकेंगे। वहीं, उनकी सिंगापुर में रहने वाली बहन रोहिणी आचार्य ने धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से एक विनती कर दी है। रोहिणी ने ये विनती ट्वीट के जरिए धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से की है। सबकी नजर इसपर है कि रोहिणी की इस विनती पर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री कुछ कहते हैं या नहीं।

लालू की बेटी और तेजप्रताप की बहन रोहिणी ने अपने ट्वीट में धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को पर्ची वाले बाबा कहकर संबोधित किया है। धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से रोहिणी ने अपने या परिवार के लिए गुजारिश नहीं की है। उन्होंने बिहार के लिए बागेश्वर धाम प्रमुख से अपनी बात कही है। रोहिणी चाहती हैं कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिले। उन्होंने लिखा है कि पर्ची वाले बाबा हमारी विनती की पूर्ति करें। रोहिणी का ये ट्वीट काफी वायरल हो रहा है। देखिए रोहिणी ने धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से कैसे विनती की है।

पिता लालू यादव के साथ रोहिणी आचार्य।

बता दें कि रोहिणी ने ही सिंगापुर ले जाकर अपने पिता लालू प्रसाद यादव की किडनी ट्रांसप्लांट कराई थी। इसके लिए रोहिणी ने अपनी किडनी पिता को दान दी। रोहिणी के पिता के प्रति इस प्रेम को देखकर लोगों ने खूब सराहना भी की थी। रोहिणी अपने पिता के बारे में बयानबाजी करने वालों से भी ट्विटर पर भिड़ती रहती हैं। उनके ऐसे ट्वीट भी पहले वायरल हो चुके हैं।

Exit mobile version