
पटना। बागेश्वर धाम प्रमुख धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री आज से पटना में रामकथा करेंगे। पटना के नौबतपुर इलाके में 17 मई तक धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की रामकथा होनी है। बिहार के मंत्री और लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने अपने संगठन डीएसएस के जरिए चेतावनी दी है कि धीरेंद्र कृष्ण को सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने से हर हाल में वो रोकेंगे। वहीं, उनकी सिंगापुर में रहने वाली बहन रोहिणी आचार्य ने धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से एक विनती कर दी है। रोहिणी ने ये विनती ट्वीट के जरिए धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से की है। सबकी नजर इसपर है कि रोहिणी की इस विनती पर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री कुछ कहते हैं या नहीं।
पर्ची वाले बाबा से
यहीं हमारी विनती है
बिहार के विशेष राज्य के दर्जे की मांग
हमारी करनी पूर्ति है..— Rohini Acharya (@RohiniAcharya2) May 14, 2023
लालू की बेटी और तेजप्रताप की बहन रोहिणी ने अपने ट्वीट में धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को पर्ची वाले बाबा कहकर संबोधित किया है। धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से रोहिणी ने अपने या परिवार के लिए गुजारिश नहीं की है। उन्होंने बिहार के लिए बागेश्वर धाम प्रमुख से अपनी बात कही है। रोहिणी चाहती हैं कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिले। उन्होंने लिखा है कि पर्ची वाले बाबा हमारी विनती की पूर्ति करें। रोहिणी का ये ट्वीट काफी वायरल हो रहा है। देखिए रोहिणी ने धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से कैसे विनती की है।

बता दें कि रोहिणी ने ही सिंगापुर ले जाकर अपने पिता लालू प्रसाद यादव की किडनी ट्रांसप्लांट कराई थी। इसके लिए रोहिणी ने अपनी किडनी पिता को दान दी। रोहिणी के पिता के प्रति इस प्रेम को देखकर लोगों ने खूब सराहना भी की थी। रोहिणी अपने पिता के बारे में बयानबाजी करने वालों से भी ट्विटर पर भिड़ती रहती हैं। उनके ऐसे ट्वीट भी पहले वायरल हो चुके हैं।