News Room Post

Tej Pratap Yadav : सीने में दर्द की शिकायत के चलते लालू के बड़े बेटे तेज प्रताप अस्पताल में भर्ती

नई दिल्ली। राष्ट्रीय जनता दल के प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और बिहार के पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव की अचानक तबीयत खराब हो गई जिसके चलते उनको अस्पताल में भर्ती कराया गया है। तेज प्रताप को अचानक सीने में दर्द और सांस लेने में दिक्कत के चलते पटना के राजेंद्र नगर स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कुछ महीने पहले भी तेज प्रताप की तबीयत अचानक खराब हो गई थी जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती होना पड़ा था।

बिहार के पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव एक दिन पहले बक्सर जिले के दौरे पर थे जहां उन्होंने कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और फिर कृष्णब्रह्म में ज्ञान बिंदु लाइब्रेरी का उद्घाटन भी किया। इसी के बाद उनकी तबियत खराब हो गई। 9 महीने के अंदर यह दूसरी बार है, जब तेज प्रताप की तबीयत खराब हुई है। पहले जब उनकी तबियत खराब हुई तब उन्हें पटना के कंकड़बाग स्थित मेडिवर्सल अस्पताल में भर्ती कराया गया था। आईसीयू में कुछ समय इलाज चलने के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई थी। अब आज फिर सीने में दर्द के चलते तेज प्रताप को अस्पताल में भर्ती होना पड़ा। विशेषज्ञ डाक्टरों की टीम तेज प्रताप के इलाज में लगी हुई है। हालांकि अभी पार्टी या अस्पताल की ओर से तेज प्रताप की तबियत को लेकर कोई भी जानकारी नहीं दी गई है। तेज प्रताप यादव वर्तमान में बिहार विधानसभा में हसनपुर से विधायक है। तेज प्रताप पूर्व में बिहार के महुआ विधानसभा क्षेत्र से भी विधायक रह चुके हैं। वे बिहार के महागठबंधन में नीतीश सरकार के स्वास्थ्य मंत्री भी रह चुके हैं। तेज प्रताप राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव तथा राबड़ी देवी के बड़े पुत्र हैं। अक्सर अपने बयानों और अपने पहनावे को लेकर तेज प्रताप चर्चा में रहते हैं। कृष्ण भक्त होने के चलते तेज प्रताप अक्सर मथुरा और वृंदावन में बांके बिहारी के दर्शन करने जाते रहते हैं।

Exit mobile version