News Room Post

UP Election: यूपी मेयर चुनाव में फिलहाल बीजेपी से सपा पस्त, स्वार में आजम को भी लगता दिख रहा झटका

yogi adityanath and azam khan

लखनऊ। यूपी के नगर निकाय चुनाव के नतीजे भी आज आ रहे हैं। ताजा जानकारी के मुताबिक बीजेपी 17 नगर निगमों में से 16 के मेयर पद पर आगे चल रही है। जबकि, बीएसपी का एक मेयर प्रत्याशी आगे है। इस तरह मौजूदा हालात को देखें, तो राज्य विधानसभा चुनाव में मुख्य विपक्षी दल सपा का सूपड़ा साफ होता दिख रहा है। सपा ने 2022 में हुए विधानसभा चुनाव में अच्छा प्रदर्शन किया था, लेकिन स्थानीय निकाय चुनाव में मेयर के पदों के लिए उसका प्रदर्शन फिलहाल उम्मीदों को तोड़ता दिख रहा है। ऐसे में सपा के लिए 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले यूपी की जनता में अपनी पैठ बनाने के लिए मेहनत करना जरूरी दीख पड़ता है।

बीजेपी को इन नगर निकाय चुनावों से बहुत उम्मीद है। साल 2022 में लगातार दूसरी बार यूपी में सरकार बनाने वाली बीजेपी सूबे की सभी लोकसभा सीटें जीतने का दावा करती रही है। ऐसे में नगर निगमों में मेयर पदों के साथ ज्यादा पार्षद अगर उसके चुने जाते हैं, तो इससे लोकसभा चुनाव में अपने लक्ष्य के काफी करीब पहुंचने का उसका इरादा और पुख्ता हो सकता है। बीजेपी ने दावा किया था कि सभी 17 मेयर पदों को वो जीतेगी, लेकिन फिलहाल के रुझान में उसके इस दावे पर एक जगह बीएसपी ने रोक लगा रखी है।

यूपी में चुनाव के लिहाज से दूसरी बड़ी खबर अभी स्वार विधानसभा सीट से आ रही है। सपा के दिग्गज आजम खान के गढ़ स्वार में फिलहाल अपना दल-बीजेपी का उम्मीदवार बढ़त बनाए हुए है। स्वार की सीट मुस्लिम बहुल है। यहां से 2 बार आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम विधायक बनते रहे हैं, लेकिन दोनों बार उनकी विधायकी चली गई थी। इस बार के चुनाव में सपा ने हिंदू प्रत्याशी उतारा था। अभी हालांकि यहां मतगणना चल रही है। ऐसे में दोपहर बाद ही स्वार की स्थिति थोड़ी साफ होने की उम्मीद है।

Exit mobile version