नई दिल्ली। सिद्धू मूसेवाला हत्या की साजिश रचने वाले लॉरेंश बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई के अमेरिका में होने की जानकारी सामने आई है। दरअसल, एक वीडियो सामने आया है, जिसमें लॉरेंश बिश्नोई का भाई अनमोल बिश्नोई भी शामिल है। इस कार्यक्रम में पंजाबी गायक शैली मान और करण ओजला भी नजर आ रहे हैं। बता दें कि वीडियो के प्रकाश में आने के बाद करण ओजला को सफाई देनी पड़ी है। सामने आए वीडियो में अनमोल बिश्नोई कार्यक्रम में अपने दोस्तों के साथ मस्ती करता हुआ नजर आ रहा है। लोगों के साथ सेल्फी लेते हुआ नजर आ रहा है। कार्यक्रम का माहौल काफी संगीतमय नजर आ रहा है।
मीडिया रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद फैक पासपोर्ट के आधार पर अनमोल बिश्नोई को अमेरिका भेज दिया था, जहां से अब उसकी कुछ तस्वीरें और वीडियो सामने आ रही है। बता दें कि बीते दिनों लॉरेंश बिश्नोई का न्यूज चैनल को दिया गया एक इंटरव्यू सामने आया था, जिसमें उसने फिल्म अभिनेता को सलमान को परोक्ष रूप से धमकी देने की बात कही थी। उसने यह भी कहा था कि अगर सलमान खान की सिक्योरिटी हटा दी जाए, तो हम उसे दो दिन में सबक सिखा देंगे।
उधर, लॉरेंश बिश्नोई की इस धमकी के बाद सलमान खान की सुरक्षा बढ़ा दी गई। बीते दिनों में सलीम खान को मार्निंग वॉक के दौरान एक धमकीभरा लेटर भी मिला था, जिसमें सलमान को मारने का जिक्र किया गया था। बहरहाल, अब ऐसी स्थिति में आगामी दिनों में पुलिस इस पूरे मामले में क्या कुछ कार्रवाई करती है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी। तब तक के लिए आप देश दुनिया की तमाम