News Room Post

Ram Temple: कब खुलेंगे राम मंदिर के पट? यहां जानें प्राण प्रतिष्ठा से लेकर राम मंदिर दर्शन की पूरी टाइमलाइन

नई दिल्ली। तारीख थी 9 नवंबर और साल था 2019, जब सुप्रीम कोर्ट ने दीर्घाकालिक विवाद का निस्तारण करते हुए राम नगरी अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का मार्ग अपने अभूतपूर्व निर्णय से प्रशस्त किया था। कोर्ट के इस निर्णय के बाद देश के करोड़ों राम भक्तों में हर्ष का जो संचार हुआ था, उसे शब्दों में व्यक्त नहीं किया जा सकता है। भला अय़ोध्या में राम मंदिर को  मूर्त रूप देने के लिए ना जाने कितने लोगों ने अपना रक्त बहाया है। ऐसे में राम भक्तों का कोर्ट के फैसले पर हर्ष व्यक्त करना स्वाभाविक था। उधर, कोर्ट ने मुस्लिम पक्षों की भी धार्मिक भावनाओं का ख्याल रखते हुए मस्जिद निर्माण के लिए अलग से भूमि आवंटित कर दी थी, लेकिन सियासत को अपना शगल बना चुके कुछ लोगों को कोर्ट का यह फैसला रास नहीं आया और निर्णय के विरुद्ध पुनर्विचार याचिका दाखिल कर दी, लेकिन इन सभी याचिकाओं को खारिज कर ऐसे सभी लोगों को कोर्ट ने जोरों का झटका दे दिया।

 

वहीं, राम मंदिर अब मूर्त रूप लेने के अपने अंतिम चरण में प्रवेश कर चुका है। विगत कई माह से राम मंदिर निर्माण का कार्य जारी है। अनेकों श्रमिक इस पावन कार्य में सहर्ष भाव से जुटे हुए हैं। खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस पूरे प्रक्रिया पर नजर बनाए हुए हैं। राम निर्माण समिति की ओर से मीडिया के समक्ष कई मर्तबा यह दावा किया जा चुका है कि मंदिर निर्माण का लगभग 80 फीसद कार्य संपन्न हो चुका है और रही बात बाकी के शेष कार्य की, तो उसे भी आगामी लोकसभा चुनाव तक संपन्न कर लेने का लक्ष्य निर्धारित किया जा चुका है।

उधर,  राम मंदिर निर्माण समिति के अध्य़क्ष नृपेंद्र मिश्रा ने मंदिर निर्माण के संदर्भ में पूरी टाइलाइम मीडिया के समक्ष साझा की है। जिसमें उन्होंने मंदिर की रूपरेखा व स्वरूप के बारे में विस्तार से बताया है। उन्होंने बताया कि आगामी15 जनवरी 2024 से 24 जनवरी 2024 के बीच राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा संपन्न हो जाएगी। उन्होंने कहा कि प्राण प्रतिष्ठा होने के बाद मंदिर के पट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे। इसके अलावा विदेशों में भी राम भक्त इस ऐतिहासिक क्षण के जीवंत साक्षी बन सकें,  इसकी भी समुचित व्यवस्था की जाएगी। वहीं, गर्भ गृह का मुख्य स्वर्ण अच्छादित होगा, जिसे सोने से नक्काशी होगी। मंदिर का 161 फ़ीट ऊंचा शिखर भी सोने से ही मढ़ा जाएगा।

समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा ने बताया कि मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा की प्रक्रिया सात दिनों तक चली जाएगी। 15 से 24 जनवरी के बीच मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा होगी। इस अभूतपूर्व अवसर पर स्वयं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी उपस्थित रहेंगे। इससे पूर्व वे 5 अगस्त 2021 को यहा आएं थें, जब मंदिर की आधारशीला रखी गई थी। वहीं, मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के बाद वहां पर विभिन्न  प्रकार के  कार्यक्रमों के आयोजन शुरू हो जाएंगे। बहरहाल, मंदिर निर्माण को लेकर राम भक्तों में हर्ष का माहौल है। सभी इस ऐतिहासिक क्षण के साक्षी बनने के लिए आतुर हैं।

Exit mobile version